LSG का यह मैच विनर खिलाड़ी बीच IPL छोड़ अपने देश होगा रवाना, सामने आई बड़ी वजह, KL की बढ़ी मुश्किलें

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG का यह मैच विनर खिलाड़ी बीच IPL छोड़ अपने देश होगा रवाना, सामने आई बड़ी वजह, KL की बढ़ी मुश्किलें

LSG: आईपीएल 2023 में शानदार और रोचक मुकाबले हो रहे हैं. सभी टीमें 16वें सीजन का खिताब अपने नाम करने के पूरी जद्दोजहद करते हुए विपक्षी टीमों को फाइट दे रही हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से फिट न हो पाने के कारण अपनी अपनी टीमों के लिए खेल नहीं पा रहे हैं. वहीं अब केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइट्ल (LSG) की टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टीम का मैच विनर खिलाड़ी IPL 2023 को बीच में छोड़कर अपने देश वापस लौट सकता है.

LSG की टीम को लगा बड़ा झटका

RCB vs LSG: बैंगलोर के खिलाफ 2 बड़े बदलाव करेंगे केएल राहुल, ऐसी होगी लखनऊ की प्लेइंग-XI

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइट्ल (LSG) के लिए IPL 2023 का सीजन अभी तक अच्छा गुजरा है. लखनऊ ने अभी तक इस सीजन में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 4 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब केएल राहुल की कप्‍तानी वाली एलएसजी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है कि टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 2023 खत्‍म होने से पहले ही अपने घर वापस चले जाएंगे. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि पिता बनने जा रहे हैं.. जिसके लिए वुड अपने बच्‍चे के जन्‍म के समय अपनी फाइफ के साथ रहना चाहते हैं. ऐसे में उम्मीद कम है कि दोबारा वापस भारत आए.

वुड ने आईपीएल में की अच्छी गेंदबाजी

RCB vs LSG: LSG probable playing xi

मार्क वुड (Mark Wood) ने पांच साल बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी की थी. उन्होंने साल 2018 में चेन्नई के लिए पहला मुकाबला खेला था.लेकिन पहले मैच में 49 रन खर्च किए थे और कई विकेट नहीं ले पाए थे. जिसके बाद उन्हें आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला और पिछले सीजन चोट की वजह से आईपील का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन इस सीजन में उन्होंने पहले मैत में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था.

बता दें कि LSG की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को खेलने के लिए उतरेगी. ये मैच पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेला जाएगा. इसे बाद LSG की टीम एक और तीन मई को अपने घर पर दो लगातार मैच खेलेगी. हालांकि एलएसजी ने मार्क वुड की गैरमौजूदगी में अफगानिस्‍तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया है, जो अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में खेलने का इंतजार कर रहा था ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब लेने जा रहा संन्यास

kl rahul Mark Wood LSG IPL 2023