IPL 2024 नीलामी से पहले LSG ने खेला बड़ा दांव, इस फ्लॉप दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन कर फैंस को चौंकाया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 से पहले केएल राहुल ने लिया बड़ा फैसला, फैंस के बीच अपडेट देकर मचाई सनसनी

LSG: आईपीएल के अगले सीजन से पहले 26 नवंबर 2023 सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख है. कई टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों से अपना रास्ता अलग कर लिया है. वहीं कई खिलाड़ी अपनी अपनी टीम में जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए एक दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला किया है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.

LSG ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को किया रिटेन

KL Rahul KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  ने IPL 2024 से पहले अपने सबसे बड़े खिलाड़ी और टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को रिटेन कर लिया है. कुछ दिन पहले राहुल को RCB द्वारा ट्रेड किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर चली थी जो अब अफवाह साबित हुई है और राहुल अगले IPL सीजन में भी लखनऊ की जर्सी में ही दिखेंगे और बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे.

लखनऊ के सबसे बड़े ब्रांड हैं केएल

KL Rahul KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) IPL 2022 में लीग से जुड़ी दो टीमों में से एक है. केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ द्वारा पंजाब किंग्स से ट्रेड किए गए थे. IPL 2022 में राहुल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुँची थी. IPL 2023 के शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद राहुल इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे और तब कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने की थी लेकिन रिटेन किए जाने के बाद एक बार फिर ये दिग्गज ही टीम की कप्तानी करता दिखेगा. वैसे भी टीम में इनसे बड़ा ब्रांड कोई दूसरा नहीं है.

कैसा रहा है प्रदर्शन?

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) का IPL में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और वे लीग के सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. IPL 2022 में लखनऊ (LSG) से जुड़े इस खिलाड़ी ने टीम के लिए अबतक 24 मैच की 24 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 890 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 103 रहा है. इस सीजन में लखनऊ को राहुल से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 नीलामी से पहले काव्या मारन ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, तो CSK ने भी 16 करोड़ी को किया रिलीज

ये भी पढ़ें: ना रचिन, ना हेड, ना स्टार्क, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी की लगेगी IPL नीलामी में सबसे ऊची बोली, 30-35 करोड़ मिलने तय

kl rahul lucknow super giants LSG IPL 2024