LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 66वां मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 मई को खेला जा रहा है. जिसमें एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. लखनऊ (LSG) के ओपनर्स ने इस मैच में केहर ढा दिया. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने मिलकर निर्धारित पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी की और बोर्ड पर 210 रन जड़ दिए और साथ ही तमाम रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.
LSG के ओपनर्स ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में डेब्यू कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इस मैच से पहले किसी भी विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी देखने को नहीं मिली थी. लेकिन जब आज (18 मई) कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक केकेआर के खिलाफ पारी का आगाज़ करने उतरे तो दोनों एक अलग ही मूड में नज़र आए. ऐसे में राहुल और डी कॉक ने केकेआर के खिलाफ पहली विकेट के लिए 100 रन की पाटनर्शिप करके रिकॉर्ड बना दिया. इन दोनों की पार्टनरशिप लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली शतकीय पाटनर्शिप है.
वहीं इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें, तो केकेआर के खिलाफ डी कॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा, और नाबाद 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी. वहीं टीम के कप्तान केएल राहुल ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया और शानदार 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. ऐसे में दोनों खिलाड़ी अंत तक नाबाद रहे.
IPL के इतिहास में पहली विकेट के लिए बनाए सबसे ज़्यादा रन
केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने केकेआर के खिलाफ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, अब राहुल और डी कॉक ने पहली विकेट के लिए 210 रनों की पार्टनरशिप की. बता दें कि इससे पहले पूरे आईपीएल के इतिहास में पहली विकेट के लिए कभी-भी किसी जोड़ी ने इतने रन नहीं बनाए.
इससे पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहली विकेट के लिए 189 रनों की पार्टनरशिप की थी.