LSG vs GT: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 57वें मैच में टूर्नामेंट की 2 सबसे नई और धाकड़ टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होने वाला है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें 10 मई की शाम को 2 अंको के साथ प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने के लिए ताल ठोकने वाली है। इस मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच दिलचस्पी होना लाजमी है क्योंकि लखनऊ और गुजरात 16-16 अंकों के साथ नेट रनरेट के फर्क की बिनाह पर पॉइंट्स टेबल में क्रमर्श: पहले और दूसरे स्थान पर विराजमान है।
बात की जाए दोनों टीमों के पिछले मैचों की तो लखनऊ इस मैच में कोलकाता को मात देकर उतरेगी वहीं गुजरात को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से मुंह की खानी पड़ी थी। इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में ये दूसरी बार है जब लखनऊ और गुजरात की भिड़ंत हो रही है, इससे पहले लीग के चौथे मैच में गुजरात ने लखनऊ को मात दी थी, ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) अपनी हार का बदला लेने के लिए गुजरात के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग एलेवन उतारना चाहेगी।
केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक कर सकते हैं LSG की पारी का आगाज
आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल लखनऊ (LSG) के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज एक दूसरे के साथ अच्छे ताल मेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, बाएं हाथ और दायें हाथ के बैटिंग कॉमबीनेशन के साथ विरोधी टीम के गेंदबाजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अबतक कप्तान केएल राहुल इस सीजन में 2 शतक जड़ चुके हैं, वह इस समय ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार भी दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक भी 3 अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए हैं। डी कॉक लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलावने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में भी इसी सलामी जोड़ी को लखनऊ की ओर से पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है।
नंबर-3 पर मार्कस स्टॉइनिस आ सकते हैं नजर
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑल राउंडर मार्कस स्टॉइनिस को ड्राफ्ट में ही चुन लिया था। इससे साफ जाहिर है कि वे टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग में टूर्नामेंट की शुरुआत से रहे होंगे, शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बाद मार्कस की प्लेइंग एलेवन में जगह बनाई गई, लेकिन मैनेजमेंट ने उनको फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया है।
लेकिन आगे आने वाले मैचों में इस विस्फोटक बल्लेबाज को लखनऊ की टीम नंबर-3 पर भी उतार सकती है, क्योंकि बीते कुछ मैचों में किसी एक ओपनर के जल्दी आउट हो जाने के बाद टीम की रन गति पर काफी असर पड़ता है, ऐसे में मार्कस स्टॉइनिस जैसा अनुभवी बल्लेबाज अगर क्रीज पर मौजूद हो तो टीम को अधिक लाभ मिलने की संभावना है। क्योंकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए स्टॉइनिस अपने रंग में भरपूर तरीके से नजर नहीं आए हैं।
निचले क्रम में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा
इन 4 मुख्य गेंदबाजों के साथ LSG भर सकती है जीत का दम
गुजरात के खिलाफ LSG की संभावित प्लेइंग- XI
लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) - केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टॉइनिस, दीपक हुड्डा, क्रूणाल पाण्ड्या, जेसन होल्डर, आयुष बडोनी, दुशमंता चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।