41 साल का खिलाड़ी बनेगा मुंबई इंडियंस का काल, केएल राहुल इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG vs MI: 41 साल का खिलाड़ी बनेगा मुंबई इंडियंस का काल, केएल राहुल इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं दांव

LSG vs MI: लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 48 वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. एलएसजी 9 मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस 9 मैच में 3 जीत हार 6 हार के साथ 9 वें नंबर पर है.

मुंबई को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद एमआई की लिए प्लेऑफ की राह लगभग बंद हो गई है या बेहद मुश्किल हैं. एलएसजी के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. पिछला मैच आरआर से हारने वाली एलएसजी अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद बढ़ जाएगी. आईए इस मैच में लखनऊ की संभावित प्लेइंग XI पर नजर डालते हैं.

LSG vs MI: एलएसजी की संभावित टॉप ऑर्डर पर नजर

  • एलएसजी के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल करते रहे हैं. एमआई के खिलाफ भी यही जोड़ी दिख सकती है. डिकॉक ने पिछले मैच 3 गेंदों 8 रन बनाए थे. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
  • कप्तान केएल राहुल ने आरआर के खिलाफ पिछले मैच में 48 गेंद में 76 रन बनाए थे और उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद टीम मैनेजमेंट करेगी.
  • तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाले मार्कस स्टोइनिस और दीपक हुड्डा अच्छे फॉर्म में हैं और एमआई के गेंदबाजों को इनसे बचकर रहना होगा.
  • स्टोइनिस ने सीएसके के खिलाफ शतक लगाया था. जबकि हु्ड्डा ने आरआर के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.

LSG vs MI: एलएसजी की संभावित मीडिल ऑर्डर पर नजर

  • एलएसजी के लिए 5 वें, छठे और 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या आ सकता है.
  • पांड्या सीजन में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पूरन और बडोनी ने अच्छी पारियां खेली हैं.
  • अगर उन्हें बैटिंग का मौका मिलता है तो उन्हें तेजी से रन बनाना होगा. खासकर पूरन को फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के सबसे बड़े दुश्मन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया गया बाहर

LSG vs MI: एलएसजी की संभावित गेंदबाजी पर नजर

  • एलएसजी की गेंदबाजी अच्छी है. टीम में युवा और अनुभवी देशी विदेशी गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण है.
  • टीम के पास रबि बिश्ननोई जैसा बेहतरीन स्पिनर तो मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर के रुप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं. मयंक यादव फिट हो चुके हैं.
  • वे प्लेइंग में वापसी करते हैं या नहीं इस पर भी फैंस की नजर होगी, अमित मिश्रा को इंपैक्ट प्लेयर के रुप में खिलाया जा सकता है.

LSG vs MI: लखनऊ की संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर) मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर (अमित मिश्रा इम्पैक्ट प्लेयर)

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित-विराट भी नहीं हिला सकते हैं इस खिलाड़ी की जगह, अजीत अगरकर हर हाल में देंगे मौका

kl rahul LSG LSG vs MI IPL 2024