IPL 2025 के लिए LSG की प्लेइंग-XI आई सामने, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर
Published - 12 Mar 2025, 06:26 AM

Table of Contents
LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 22 मार्च को कोलकाता में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होगा। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। इससे पहले खबर आ रही है कि टीम का मैच विनर खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि LSG vs DC के लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से ओपनिंग के लिए 33 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज मिशेल मार्श आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस बल्लेबाज का आईपीएल करियर प्रभावशाली रहा है। 42 मैच की 36 पारियों में 665 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। उनका साथ देने के लिए मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के आ सकते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए उन्होंने तूफानी शतक जड़ा और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत खुद उतर सकते हैं। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। चौथे नंबर पर एडन मार्करम को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। 44 आईपीएल मैच खेलते हुए वह पांच अर्धशतक की मदद से 995 रन बना पाए। पांचवें नंबर पर निकोलस पूरन आ सकते हैं। पिछले कुछ सीजन में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बतौर फिनिशर वह LSG के लिए काफी किफायती साबित हुए हैं। आईपीएल 2025 में भी निकोलस पूरन इस भूमिका में नजर आ सकते हैं।
मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी की वजह से सीजन के पहले हाफ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में मोहसिन खान को मौका दे सकते हैं। उनके अलावा शाहबाज अहमद और आवेश खान टीम के तेज गेंदबाज होंगे। बात की जाए स्पिनर्स की तो इसके लिए रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ और आयुष बडोनी का विकल्प मौजूद होगा।
पहले मैच के लिए ऐसे हो सकती है LSG की संभावित प्लेइंग-XI: मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीतजके, ऋषभ पंत, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, मोहसिन खान, आवेश खान,रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-विराट बाहर, श्रेयस बने कप्तान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर