RR के खिलाफ ये हो सकती है LSG की प्लेइंग-XI, जीत के साथ बढ़ाना चाहेगी प्लेऑफ की ओर कदम

author-image
Rahil Sayed
New Update
LSG Predicted Playing 11 vs RR

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है. गुजरात के बाद यह एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. इस पूरे टूर्नामेंट में लखनऊ ने ज़बरदस्त क्रिकेट खेला है. इस सीज़न अब तक एलएसजी ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में टीम ने जीत हासिल की है. जिसके चलते 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे पायदान पर है और लगभग प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है.

आईपीएल 2022 में अगला मैच लखनऊ (LSG) का 15 मई रविवार को राजस्थान रॉयल्स से है. जिसको सुपरजायंट्स जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के साथ-साथ टॉप 2 में भी अपनी जगह पक्की कर लेंगे. तो आइये जानते हैं कि एलएसजी अपने इस महत्वपूर्ण मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.

                   LSG Predicted Playing 11 vs RR

1) ओपनिंग जोड़ी

KL Rahul-Quinton De Kock

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए ओपन करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना बखूबी आता है. यह फील्ड रिस्ट्रिक्शन्स का फायदा उठाकर शुरू के 6 ओवरों में बड़े-बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं.

इतना ही नहीं बल्कि आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ राहुल और डी कॉक को स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी आता है. लेकिन इस सीज़न इन दोनों बल्लेबाज़ों की जोड़ी इतनी असरदार साबित नहीं हो पाई. अगर कुछ 2-3 मुकाबले छोड़ दें तो, इन दोनों की ओपनिंग पाटनर्शिप तकरीबन हर मैच में फ्लॉप हुई है. जोकि लखनऊ के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है. ऐसे में प्लेऑफ से पहले लखनऊ चाहेगी कि उनके यह दोनों होनहार ओपनर्स एक साथ मिलकर रन बनाना शुरू कर दें. इसलिए राजस्थान के खिलाफ भी यही दोनों टीम के लिए ओपन करते हुए नज़र आएंगे.

2) मिडिल ऑर्डर

Deepak Hooda-Ayush Badoni

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. हुड्डा का बल्ला इस सीज़न जमकर बोला है. उन्होंने लखनऊ के लिए इस बार कई अच्छी पारियां खेली हैं और सबको प्रभावित भी किया है. वहीं आयुष बडोनी ने भी टीम के लिए अंत में आकर कुछ ज़बरदस्त पारियां खेली हैं. हालांकि पिछले कुछ मुकाबले से उनका बल्ला खामोश है. लेकिन टीम इसके बावजूद आरआर के खिलाफ उन्हें बैक कर सकती है.

इसके अलावा अगर एलएसजी के मिडिल ऑर्डर में कोई सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा है, तो वो है क्रुणाल पंड्या का बल्ले से प्रदर्शन. ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए मशहूर क्रुणाल पंड्या आईपीएल 2022 में रन बनाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं.

वह एक के बाद एक फ्लॉप पारियां दे रहे हैं. उनका फॉर्म में ना होना टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी है. हालांकि इन मुश्किल समय में टीम उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही है और उन पर अपना पूरा भरोसा दिखा रही है. आरआर के खिलाफ भी उनसे टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

3) फिनिशर्स

Jason Holder-Marcus Stoinis

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस और जैसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. काफी हद तक यह दोनों खिलाड़ी यह भूमिका निभाते हुए सफल भी हुए हैं.

हाल ही में केकेआर के खिलाफ स्टोइनिस और होल्डर ने मिलकर 19वें ओवर में 5 छक्के जड़े थे. जहां से पूरे मैच का मोमेंटम लखनऊ (LSG) की तरफ शिफ्ट हो गया था. जब यह दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म में होते हैं तो, किसी भी गेंदबाज़ के पसीनें छुटा सकते हैं. वहीं जब यह दोनों एक साथ बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं तो गेंदबाज़ों के लिए इनको रोकना काफी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ इम्पोर्टेन्ट मैच में भी इन दोनों को टीम एक बार फिर मैच फिनिश करने की ज़िम्मेदारी दे सकती है.

4) गेंदबाज़

Avesh Khan

एलएसजी (LSG) का तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आवेश खान, दुष्मंता चमीरा और मोहसिन खान संभालेंगे, इस बात की पूरी उम्मीद है. आवेश ने पिछले सीज़न की तरह इस सीज़न भी गेंदबाज़ी से आग उगली है. वहीं अनुभवी श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ चमीरा ने भी अच्छा दमखम दिखाया है.

लेकिन सबसे ज़्यादा जिस गेंदबाज़ ने प्रभावित किया है, वो है लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान. जिन्होंने 6 से भी कम की इकॉनमी से रन दिए हैं और साथ ही 9 से ज़्यादा विकेट भी अपने नाम किए हैं. यह लखनऊ की बॉलिंग यूनिट के अहम गेंदबाज़ बन गए हैं. तो ऐसे में आरआर के खिलाफ आवेश खान, दुष्मंता चमीरा और मोहसिन खान एक्शन में नज़र आ सकते हैं. वहीं टीम का स्पिन डिपार्टमेंट युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई संभाल सकते हैं, जोकि टीम के ड्राफ्ट खिलाड़ियों में से एक हैं.

RR के खिलफ LSG की संभावित प्लेइंग 11:

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, मार्क्स स्टोइनिस, जैसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई , मोहसिन खान.

lucknow super giants LSG vs RR 2022