KKR को हराकर हर हाल में प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी LSG, इस खास प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं केएल राहुल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG Possible Playing XI

LSG Possible Playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 में अब तक 13 मैच खेले हैं। उसने 8 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। एलएसजी (LSG) के 16 अंक हैं। आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

केकेआर बनाम एलएसजी मैच 18 मई (बुधवार) को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा। ये दोनों टीमें इस दूसरी दफ़ा एक दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। पहली दफ़ा जब लखनऊ का सामना कोलकाता से हुआ था तब, कोलकाता को 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यहां हम एलएसजी के अगले मैच में टीम की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन (LSG Possible Playing XI) के बारे में बात करेंगे....

LSG के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

lsg

आईपीएल 2022 की शुरुआत के बाद से केएल राहुल टीम के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने कई मुकाबलों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 13 मैचों में 469 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक हैं।

उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर होंगे। डी कॉक टीम के लिए ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन डी कॉक को स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी आता है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 13 मैचों में 27.84 की औसत से 362 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में डी कॉक ने अर्धशतक लगाया था। वहीं अगर इन दोनों की पाटनर्शिप की बात करें तो, इन दोनों की ओपनिंग पाटनर्शिप तकरीबन हर मैच में फ्लॉप हुई है। अब ऐसे में टीम चाहेगी कि यह दोनों ओपनर्स एक साथ मिलकर रन बनाना शुरू कर दें और दोनों कोलकाता के खिलाफ शानदार साझेदारी निभाए।

LSG मिडिल ऑर्डर

Deepak hooda half century against RR in 63rd IPL 2022

दीपक हुड्डा अगले मैच में टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हो सकते हैं। आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है। लखनऊ के पिछले मुकाबले में भी हुड्डा ने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। दीपक ने लखनऊ के लिए इस बार कई अच्छी पारियां खेली हैं और सबको प्रभावित भी किया है। आयुष बडोनी आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज हो सकते हैं।

आखिरी मैच में वह नंबर 3 पर आउट हुए और उन्हें गोल्डन डक का सामना करना पड़ा। इसलिए, अगले मैच में टीम उसे निचले क्रम में धकेल सकती है। क्रुणाल पांड्या भी लखनऊ के मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस समय टीम के लिए चिंता का विषय पांड्या की फॉर्म है। मौजूदा समय में पांड्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

सीजन की शुरुआत में तो पांड्या का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन उसके बाद वह ट्रैक से ही उतर गए। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में टीम उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही है और उन पर अपना पूरा भरोसा दिखा रही है. आरआर के खिलाफ भी उनसे टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं फिनिश

marcus stoinis

मार्कस स्टोइनिस अगले गेम में टीम के लिए एक और ऑलराउंडर हो सकते हैं और निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अब तक 9 मैचों में 21.0 की औसत और 151+ के स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं। अगले मैच में उनका लक्ष्य टीम के लिए बड़ी पारी खेलना होगा। स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए कई जिताऊ पारी खेली है।

पहली दफ़ा जब कोलकाता का सामना लखनऊ से हुआ था, तब उस मुकाबले में मार्कस ने 19वें ओवर में 5 छक्के जड़े थे। ऐसे में अब टीम को एक बार फिर उन से ऐसे ही गेम की उम्मीद होगी।

LSG के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं ये खिलाड़ी

LSG

जेसन होल्डर अगले मैच में टीम के लिए तेज गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं। उन्होंने डेथ में कुछ किफायती ओवर फेंके हैं। होल्डर के अलावा दुष्मंथा चमीरा अगले मैच में टीम के लिए एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं। वह एलएसजी के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में एक अच्छा समर्थन करेंगे। होल्डर और चमीरा का साथ देने के लिए टीम के पास आवेश हैं। अगले मैच में अवेश खान टीम के लिए एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं। वह LSG के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

अवेश खान टीम के लिए सबसे प्रमुख पेसर हैं। आईपीएल 2022 के अगले मैच में रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए स्पिनर हो सकते हैं। बिश्नोई ने भी टीम के लिए बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है। इस सीजन मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाज से खूब आग उगली है। लखनऊ के अगले मुकाबले में मोहसिन टीम के लिए एक और स्पिनर हो सकते हैं।

LSG Possible Playing XI vs KKR

IPL 2022 IPL 2022: LSG

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, मार्क्स स्टोइनिस, जैसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई , मोहसिन खान।

IPL 2022 LSG POSSIBLE PLAYING XI LSG VS KKR