KKR के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है LSG, प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए KL Rahul करेंगे बड़ा बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs MI - Lucknow Super Giants Won

LSG Playing XI: आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच पुणे के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला 7 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप-2 में है, वहीं  4 जीत के साथ केकेआर आठवें स्थान पर है।

ये दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर एक दूसरे का सामना करने जा रही है। आईपीएल 2022 में आप इन दोनों टीमों को पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखेंगे। अब ऐसे में पंजाब एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तो आइए जानते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) क्या हो सकती है….

डी कॉक-राहुल कर सकते हैं LSG के लिए पारी का आगाज

KL Rahul-Quinton de kock

आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल लखनऊ के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में भी आप क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल को ही पारी का आगाज करते हुए देख सकते हैं।

इसकी वजह है आईपीएल 2022 में इन दोनों का विस्फोटक प्रदर्शन। अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो, केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। वह इस समय ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार भी दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा क्विंटन डी कॉक लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलावने की क्षमता रखते हैं।

मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज आएंगे नजर

lsg vs kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आप दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस और जैसन होल्डर को मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। लखनऊ की टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस और जैसन होल्डर की पर भरोसा कर सकती है।

लखनऊ के पिछले मुकाबलों में इनका प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। टीम तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती है। वैसे तो दीपक हुड्डा भी फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन अब उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर प्रमोट किया जा रहा है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस चौथे नंबर और जैसन होल्डर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये खिलाड़ी निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

lsg vs kkr

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्रुणाल पांड्या और आयुष बडोनी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि कई मुकाबलों में क्रुणाल पांड्या लखनऊ के लिए मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग लरते हुए नजर आए हैं। वहीं आयुष बडोनी ने कई मैचों में टीम के लिए मैच को फिनिश किया है। इन दोनों का ही प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस वजह से कोलकाता के खिलाफ एक बार फिर ये मैच को खत्म करते दिखाई दे सकते हैं।

क्या LSG की बॉलिंग यूनिट में आवेश की होगी वापसी?

LSG

अगर लखनऊ (LSG) की टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ के अन्य बल्लेबाजों जैसे आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या को भी अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

इसके अलावा नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में आवेश खान की टीम में वापसी हो सकती है। वह चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। अगर आवेश टीम में आ जाते हैं तो कृष्णपा को बाहर जाना पड़ेगा। लेकिन अगर आवेश की टीम में वापसी नही होती है तो टीम कृष्णपा को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है।

LSG की पॉसिबल प्लेइंग-XI

PBKS vs LSG 1

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/ आवेश खान, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

IPL 2022 LSG Playing XI LSG VS KKR