LSG: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इस नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस कड़ी में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने एक ऐसे गेंदबाज को रिटेन किया है, जिसका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस बात का अंदाजा देश में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी को देखकर लगाया जा सकता है. इस टूर्नामेंट के एक मैच में इस गेंदबाज ने जमकर रन दिए है . आइए आपको पहले बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
LSG ने इस गेंदबाज को रिटेन कर की बड़ी गलती
दरअसल जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम यश ठाकुर है. आपको बता दें कि यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने आईपीएल 2024 नीलामी से पहले रिटेन किया है. लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. इसका अंदाजा उनके हालिया विजय हजारे ट्रॉफी मैच में मैच को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, आज यानी 5 दिसंबर को सर्विसेज और विदर्भ के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ की ओर से खेलते हुए यश ठाकुर का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला.
बिना विकेट लिए यश ठाकुर ने लुटाए 60 रन
इस मैच में यश ठाकुर ने सर्विस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 60 रन दिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6 रहा. खास बात ये रही कि 60 रन बनाने के बाद भी यश ने 1 विकेट भी नहीं लिया. इस आंकड़े से उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. उनकी इस बोलिंग के वजह से सर्विसेज 6 विकेट के नुकसान पर 282 बनाने में कमियाब हो सकी . आपको बता दें कि बॉलर का ये प्रदर्शन तब आया है , जब एलएसजी (LSG) ने उन्हें रिटेन किया है. ऐसे में लखनऊ के फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या टीम ने आईपीएल 2024 नीलामी से पहले यश को बरकरार रखकर गलती की है?.
यश ठाकुर का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में यश ठाकुर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) टीम के लिए आईपीएल डेब्यू किया और अपने डेब्यू साल में ही अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. यश ने आईपीएल 2023 में लखनऊ टीम के लिए 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9.08 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए.