lsg-player-marcus-stoinis-drop-from-central-contract-list-cricket-australia

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है. यह मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब आईपीएल 2024 में एलएसजी का दूसरा मैच शनिवार 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले टीम के एक खिलाड़ी पर क्रिकेट बोर्ड की गाज गिरी है. बोर्ड ने लखनऊ के इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसकी वजह क्या है आइये जानते है पूरा मामला…

LSG के इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बोर्ड ने किया बाहर

  • दरअसल, कुछ समय पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2024-25 के लिए केंद्रीय अनुबंधों की सूची की घोषणा की थी.
  • इस दौरान 23 खिलाड़ियों को सूची में रखा गया था. साथ ही 28 मार्च को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित नए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध में 4 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
  • लेकिन अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर, ऑलराउंडर एश्टन एगर और मार्कस स्टोइनिस को इस सूची से बाहर कर दिया गया है.
  • स्टोइनिस और वॉर्नर फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं जबकि स्टोइनिस लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: सीएसके को सपोर्ट करने पहुंची मिस्ट्री गर्ल की हिस्ट्री का खुलासा, फिल्म जगत से रखती है ताल्लुक

मार्कस स्टोइनिस टीम की रणनीति से हुए बाहर

  • आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और उसके बाद टी20 से संन्यास ले लेंगे.
  • ऐसे में बोर्ड के लिए वॉर्नर को क्रिकेट से संन्यास के बाद कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करना समझ में आता है. लेकिन मार्कस स्टोइनिस को बाहर करना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हैरान करने वाला फैसला है.
  • आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल में न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह ऑस्ट्रेलिया टीम की रणनीति का हिस्सा है.

मार्कस स्टोइनिस एक दमदार खिलाड़ी

  • गौरतलब है कि मार्कस स्टोइनिस एक दमदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया हो या फिर आईपीएल में एलएसजी (LSG) उन्होंने दोनों ही मौकों पर बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है.
  • लेकिन इसके बावजूद उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया जाना बेहद चौंकने वाला फैसला है. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 83 मैच खेले हैं.
  • उन्होंने इस दौरान 1481 रन बनाए हैं. साथ ही 39 विकेट भी झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 70 वनडे मैचों में 1487 रन बनाए हैं. साथ ही 48 विकेट भी झटके हैं.
  • स्टोइनिस ने 59 टी20 मैचों में 940 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 विकेट भी लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया 2024-25 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची-

सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टॉड मर्फी , झे रिचर्डसन, मैट स्कॉट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा

ये भी पढें: SRH के हाथों जमकर कुटा मुंबई का ये खूंखार गेंदबाज, तो CSK के इस दिग्गज ने बढ़ाया हौसला, वापसी का दिया खास मंत्र