KL Rahul: बुधवार को आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीत राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 165 के लक्ष्य को मात्र 9.4 ओवर में हासिल कर लिया जो आईपीएल के इतिहास में सबसे सबस सफल चेज है.
अभी तक 20 ओवर में 10 ओवर में किसी भी टीम ने मैच नहीं जीता है. इस मैच मिली हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर बुरी तरह से भड़क गए. यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हार के बाद LSG के मालिक KL Rahul पर बुरी तरह से बरसे
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मैच लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन, इस मैच में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया.
- टीम को 20 ओवरों के गेम में मात्र 9.4 ओवर में हार का मुंह देखने को मिला. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के सामने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बेबस नजर आए.
- इन दोनों प्लेयर्स के सामने कप्तान की कोई प्लानिंग मैदान पर काम नहीं आई. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को खरी-खोटी सुनाते हुए दिखे.
- जिस तरह से एलएसजी के मालिक कप्तान पर भड़क रहे थे, वो देखने के बाद साफ जाहिर था कि वो उनकी कप्तानी और प्रदर्शन से खुश नहीं थे. लेकिन मैदान में जिस तरह से गोयनका ने ये हरकत की वो देखने के बाद उनकी किरकिरी भी हो रही है.
- उस दौरान मायूस खड़े केएल राहुल सिर्फ उनकी फटकार चुपचाप सुन रहे थे. इसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो को देखकर आप लगा सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/Shibin_twitz/status/1788376691435552917
कैमरे के सामने नहीं लगानी चाहिए थी फटकार
- हार जीत खेल का हिस्सा है. उस पर हेल्दी चर्चा होनी चाहिए. मैच में मिली हार की कमियों पर डिसक्शन तो बनता है. लेकिन, लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के मालिक ने जिस तरह से कैमरे के सामने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को शर्मिंदा किया.
- उससे उनके फैंस को गहरी ठेंस पहुंची है. उनके इस रवैये पर सवाल खड़े कर दिए. उन्हें तरह की चर्चा कैमरे के सामने नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूप में करनी चाहिए. वीडियो में संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के हाव-भाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कप्तान पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
'केएल राहुल ने कहा ऐसी बैटिंग में सिर्फ टीवी पर ही देखी थी'
- किसी मैच में शर्मनाक हार मिलना. उसकी जवाबदेही कप्तान की होती है. हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी पर ठीकरा फोड़ा गया. कोई भी टीम 166 रनों के लक्ष्य को 55 गेंदों में हासिल कर लेती है तो कप्तान की भूमिका पर सवाल खड़े होते ही है.
- लेकिन, फैंस ही नहीं केएल राहुल में भी इससे पहले कभी इस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी नहीं देखी थी. मैच के बाद उन्होंने ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है. मैंने इस तरह की बल्लेबाजी केवल टीवी पर ही देखी थी. उन्हें रोकना मुश्किल था. उन्होंने पहली गेंद से आते ही मारना शुरु कर दिया.
यह भी पढ़े: VIDEO: पहले अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन ठोक SRH को दिलाई तूफानी जीत, फिर मां से लिया आशीर्वाद