New Update
Kl Rahul: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के बीच एक मुकाबले के बाद बीच मैदान में काफी विवाद देखने को मिला था। पिछले सीजन में ही अटकलें लगाई जा रही थी कि केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ की टीम को अगले सीजन से पहले अलविदा कह सकते हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में भी उनका जाना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन अब इस तरह की सभी खबरों पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली की लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से सिर्फ इतने पायदान दूर
LSG के मालिक से मिले KL Rahul
- केएल राहुल (KL Rahul) ने सोमवार को लखनऊ फ्रेंचाईजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) और संजीन गोयनका (Sanjiv Goenka) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की।
- दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल LSG के साथ ही जुड़े रहेंगे और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
‘राहुल LSG के परिवार के सदस्य जैसे’
- आईपीएल (IPL) में विवाद होने के बाद राहुल और टीम के मालिक की यह दूसरी औपचारिक मुलाकात की है। दोनों इससे पहले विवाद के अगले ही दिन एक दूसरे से मिले थे लेकिन उस मुलाकात के बीच दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं हुआ था।
- लेकिन इस मुलाकात के बाद चीजें सामान्य होती हुई दिखाई दे रही हैं। संजीव गोयनका ने केएल राहुल (KL Rahul) को LSG के लिए परिवार का सदस्य तक कह दिया है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस बात का खुलासा जल्द ही हो जाएगा कि लखनऊ की टीम राहुल को रिटेन करती है या नहीं।
लखनऊ की टीम में हुई Zaheer Khan की एंट्री
- दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में टीम इंडिया (Team India) के लेजेंड गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) की एंट्री हो गई है। वह इस टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभाएंगे। जहीर खान से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी शुरुआती दो सीजन में लखनऊ की टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए थे।
- वहीं जहीर खान इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ भी जुड़े रह चुके हैं।