New Update
LSG: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरा मैच शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच से पहले एलएसजी (LSG) के इस खिलाड़ी ने अचानक राजस्थान रॉयल्स का हाथ थाम लिया है. इस खिलाड़ी के आरआर से जुड़ने की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.
आरआर ने LSG गेंदबाज को अपने खेमे में किया शामिल
- आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.
- ऐसे में आरआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज को शामिल किया है.
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में केशव को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था. हालाँकि, ये एक चौंकाने वाली बात थी.
- लेकिन राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी (LSG) टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 में अपने खेमे का हिस्सा बनाया था.
आरआर ने केशव महाराज को 50 लाख में जोड़ा अपने साथ
- केशव महाराज आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया.
- ऐसा इसलिए क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में एलएसजी (LSG ) की टीम डरबन सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान हैं.
- ऐसे में टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए नेट प्लेयर के तौर पर अपने साथ रखा. लेकिन इस बीच केशव महाराज को राजस्थान रॉयल्स ने आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया है.
- आरआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में साइन किया है.
केशव महाराज ने भारतीय पिचों पर मचा चुके हैं तहलका
- एलएसजी (LSG) के केशव महाराज जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन किया था.
- उन्होंने 10 मैचों में 5 से भी कम की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 15 विकेट लिए थे. इसके अलावा SA20 में भी महाराज ने सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 15 विकेट लिए और लगातार विपक्षी टीम को परेशान किया.
- अगर हम उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और 237 विकेट लिए हैं.
- इसके अतिरिक्त, उन्होंने 159 टी20 मैच में 130 विकेट लिए हैं और कुछ मैचों में बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने बर्बाद कर दिया भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर! पानी पिलाने के लायक भी नहीं समझा