LSG: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन के शुरू होने से पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के धुरंधर तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले टीम छोड़ दी है. एलएसजी ने यह जानकारी शनिवार 10 फरवरी को अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए दी. राहुल की कप्तानी वाली टीम ने मार्क की जगह उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
LSG ने इस खिलाड़ी को मार्क वुड की जगह खरीदा
दरअसल, आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए इसमें अपने स्टार इंग्लिश पेसर मार्क वुड की जगह वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को एलएसजी (LSG ) ने शामिल किया है. कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यादगार प्रदर्शन किया था. शमर को इसका इनाम अब आईपीएल के जरिए मिल रहा है.
आपको बता दें कि कैरेबियाई गेंदबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में कंगारू टीम के खिलाफ दिलकश प्रदर्शन किया था. गाबा में खेले गए मैच में इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई.
🚨 NEWS 🚨: Lucknow Super Giants name Shamar Joseph as replacement for Mark Wood. #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) February 10, 2024
Details 🔽https://t.co/RDdWYxk2Vp
LSG ने 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा
मालूम हो कि मार्क वुड ने पिछले साल आईपीएल में एलएसजी (LSG ) के लिए 4 मैच खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चार मैचों में 11 विकेट लिए हैं और इस दौरान 8.12 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं. लेकिन सीजन के बीच में ही उन्हें अपने देश वापस लौटना पड़ा.
इसके बाद मार्क पूरे आईपीएल सीजन में नजर नहीं आए. लेकिन अब आईपीएल 2024 में नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह वेस्टइंडीज क्रिकेट की नई सनसनी शमर जोसेफ (Shamar Joseph) लखनऊ से नजर आएंगे. आपको बता दें कि एलएसजी ने आईपीएल 2024 के लिए शमर को 3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.
Shamar Joseph ने कोई टी20 नहीं खेला
आईपीएल मीडिया सलाहकार ने कहा लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG ) ने मार्क वुड के प्रतिस्थापन के रूप में शमर जोसेफ को नामित किया है. यह शमर का पहला आईपीएल सीजन होने जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं.
आपको बता दें कि 24 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. लेकिन अब तक उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. हालांकि, वह अपनी तेज गति से मशहूर हैं. टी-20 में विपक्षी टीम को हैरान करने की पूरी क्षमता रखते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए घर से लिया वनवास, 16 साल की उम्र में देखी पिता की मौत, अब इंग्लैंड के खिलाफ मिला संघर्ष का फल