आने वाले 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एक बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. लेकिन इस सीज़न यह खिलाड़ी बेहद ही निराशजनक प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिया है. उसकी खराब प्रदर्शन की वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें अगले साल बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
इस खिलाड़ी को LSG करेगी बाहर
दरअसल हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा की. उन्होंने इस सीज़न घटिया प्रदर्शन किया है. दीपक ने इस सीज़न एक भी अर्धशतक को अपने नाम नहीं किया है. उन्होंने टीम की नैया को डुबाने का कार्य किया है. शायद दीपक की वजह से ही लखनऊ इस बार अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश नहीं कर पाया. इसलिए टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा.
दीपक ने बनाए केवल 84 रन
इस सीज़न दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने काफी मौके दिए लेकिन उन्होंने हर बार टीम के भरोसे को तोड़ा. दीपक ने इस सीज़न कुल 12 मैच में केवल 84 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंनें 7.64 की औसत के साथ रन बनाए हैं. पिछले सीज़न कई गगनचुंबी छक्के जड़ने वाले दीपक ने इस सीज़न केवल 1 ही छक्का जड़ा है. इस सीज़न दीपक का बेस्ट स्कोर 17 रन का रहा है. आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
LSG ने दिए थे करोड़ो रुपये
दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनकी विस्फोटक पारी के दम पर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. दीपक हुड्डा को लखनऊ ने 5.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि दीपक ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था. साल 2022 में उन्होंने 15 मैच खेलत हुए 451 रनों को अपने नाम किया था. वहीं दीपक ने टीम इंडिया की ओर से 1 शतक जमाया था. उन्होंने साल 2022 में हुए टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी.