New Update
KL Rahul: आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. सभी टीमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जांयट्स आगामी सीज़न से पहले 3 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है. इन 3 खिलाड़ियों में केएल राहुल (KL Rahul)का भी नाम शामिल है.
केएल राहुल
- लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल (KL Rahul)का आता है, जिन्हें एलएसजी आगामी सीज़न से पहले बाहर कर सकती है. राहुल ने पिछले सीज़न एलएसजी के लिए रन तो बनाया था, लेकिन वो स्ट्राइक रेट से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे.
- इसके अलावा सीज़न में टीम के मालिक संजीव गोयंका और राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस भी देखनो को मिली थी. इस लिहाज़ से राहुल को कप्तानी से रिलीज़ किया जा सकता है.
- साल 2022 से इस टीम की कप्तानी संभाल रहे राहुल आईपीएल 2024 में एलएसजी को प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचा सके थे. ऐसे में राहुल का पत्ता आगामी सीज़न से कट सकता है.
अमित मिश्रा
- अमित मिश्रा भी साल 2022 से एलएसजी का हिस्सा हैं. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर पा रहे हैं. अमित 41 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में उनके लिए फिटनेस को मेंटेन रखना काफी मुश्किल होगा.
- साल 2022 एलएसजी ने उन्हें 50 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन अब तक उनकी ओर से कुछ खास प्रदर्शन देखनो को नहीं मिला है.
- उन्होंने पिछले सीज़न केवल 1 मैच खेला था. जिसमें इस खिलाड़ी ने 1 विकेट लिया था. अब तक खेले गए 162 मैच में उन्होंने 174 विकेट अपने नाम किया है.
देवदत्त पडिक्कल
- आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में एलएसजी ने देवदत्त पडिक्कल को पर भरोसा जताते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन पडिक्कल खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्होंने खेले गए 7 मैच में निराश किया और 5.43 की औसत के साथ 38 रन बनाया. उनके द्वारा की गई खराब बल्लेबाज़ी से लखनऊ को कफी नुकसान उठान पड़ा. इस लिहाज़ से पडिक्कल का भी पत्ता साफ हो सकता है. एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर सकती है.
ये भी पढ़ें: दर-दर की ठोकर खाने के बाद केएल राहुल के चेले को IPL 2025 ऑक्शन में रहना पड़ेगा अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल