प्लेऑफ से बाहर हुई RCB, तो लखनऊ ने घमंड में विराट कोहली का उड़ाया जमकर मजाक, ट्वीट देख फैंस हो जाएंगे आग-बबूला

Published - 23 May 2023, 09:19 AM

प्लेऑफ से बाहर हुई RCB, तो लखनऊ ने घमंड में आकर विराट कोहली का उड़ाया जमकर मजाक

IPL 2023: 21 मई रविवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकबला खेला गया था. प्ले ऑफ में पहुचंने के लिए आरसीबी के लिए यह मुकबाला काफी अहम था. हालंकि आरीसीबी के सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया. उनकी शतकीय पारी काम नहीं आ सकी और गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मुकाबले को अपना नाम कर लिया था. इस हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने पर पानी फिर गया था जिसके बाद लखनऊ सुपर जांयट्स ने आरसीबी की हार को लेकर उनका मज़ाक उड़ाया था.

गौतम गंभीर और विराट के बीच हुई थी जंग

गौरतलब है कि आरीसीबी अपना मुकबला लखनऊ सुपर जांयट्स के साथ इकाना स्टेडियम में खेल रही थी. बीच मैच के दौरान विराट कोहली और नवीनउल हक के बीच नोक झोक हो गई थी. मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जांयट्स के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच ज़ुबानी जंग भी देखी गई थी. बाद में गौतम गंभीर अपने खिलाड़ी नवीनउल हक का पक्ष लेते हुए देखे गए थे.

जिसके बाद वह विराट से तीखी बहस कर लेते हैं. वहीं लखनऊ को हराने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में शानदार जश्न मनाते हैं और वह इस दौरान कहते हैं कि “यदि आप इसे दे सकते हैं तो आपको इसे लेना होगा, नहीं तो मत देना” जिसका जवाब अब एलएसजी ने अपने आधिकारिक हैंडल से दिया है.

एलएसजी ने ली विराट कोहली की चुटकी

दरअसल आरबीसी के मैच हार जाने के बाद एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने विराट का इशारों इशारों में मज़ा लिया है. एलएसजी ने लिखा “दे दो इसे लें, इसे छोड़ दें आरसीबी अच्छी तरह से लड़ी अगले सीज़न में मिलते हैं”. एलएसजी ने अपने ट्वीट में कहीं न कहीं विराट कोहली की उन बातों की ओर इशारा किया है जिसमें उन्होंने मैच जीतने के बाद लखनऊ को हिदायत दी थी. बता दें कि एलएसजी अपना अगामी मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी.

एलएसजी का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि एलएसजी ने पिछले साल भी शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं टीम का इस बार भी दमदार प्रदर्शन जारी है. टीम के नियामित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद भी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या बेहतरीन ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं. टीम ने अब तक खेले गए 14 मुकाबले में 8 मैच को अपने नाम कर चुकी है. टीम ने 6 मैच गवांए है जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. बता दें कि टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पिछली बार भी प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनश्चित किया था.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli IPL 2023 RCB vs LSG लखनऊ सुपर जायंट्स