प्लेऑफ से बाहर हुई RCB, तो लखनऊ ने घमंड में विराट कोहली का उड़ाया जमकर मजाक, ट्वीट देख फैंस हो जाएंगे आग-बबूला
Published - 23 May 2023, 09:19 AM

Table of Contents
IPL 2023: 21 मई रविवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकबला खेला गया था. प्ले ऑफ में पहुचंने के लिए आरसीबी के लिए यह मुकबाला काफी अहम था. हालंकि आरीसीबी के सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया. उनकी शतकीय पारी काम नहीं आ सकी और गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मुकाबले को अपना नाम कर लिया था. इस हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने पर पानी फिर गया था जिसके बाद लखनऊ सुपर जांयट्स ने आरसीबी की हार को लेकर उनका मज़ाक उड़ाया था.
गौतम गंभीर और विराट के बीच हुई थी जंग
जिसके बाद वह विराट से तीखी बहस कर लेते हैं. वहीं लखनऊ को हराने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में शानदार जश्न मनाते हैं और वह इस दौरान कहते हैं कि “यदि आप इसे दे सकते हैं तो आपको इसे लेना होगा, नहीं तो मत देना” जिसका जवाब अब एलएसजी ने अपने आधिकारिक हैंडल से दिया है.
एलएसजी ने ली विराट कोहली की चुटकी
Give it? Take it? Let's leave it. 🤝
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 21, 2023
Well fought, @RCBTweets. See you next season. 🤙
एलएसजी का शानदार प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया