New Update
LSG: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है। सभी टीमों ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों की रिटेंशन संख्या बढ़ाने की मांग की है। सभी फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों की जगह 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की है। अब बीसीसीआई इस मांग को पूरा करता है या नहीं, यह इस महीने के अंत में पता चलेगा। लेकिन अगर बीसीसीआई इस मांग को पूरा नहीं करता है। तो टीमें सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। तो वे अपने साथ किसे छोड़ेंगे, आइए आपको बताते हैं?
LSG इन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले तीन सालों में दो साल में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। पहले दो सालों में वे प्लेऑफ में पहुंचे।
- फिर आईपीएल 2024 में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। लखनऊ ने 14 में से सिर्फ 7 मैच जीते।
- अगर इन तीन सीजन के आधार पर टीम को देखें तो केएल राहुल, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन और मयंक यादव या मोहसिन खान में से किसी एक को चुन सकते हैं।
केएल राहुल को रिटेन करेगी टीम
- आपको बता दें कि पहले केएल राहुल के एलएसजी (LSG) छोड़ने के आसार थे। क्योंकि आईपीएल 2024 में उनका टीम के मालिक संजीव गोयनका से मैदान पर बड़ा झगड़ा हुआ था।
- उसके बाद अमित मिश्रा ने भी कहा था कि लखनऊ एक बेहतर कप्तान की तलाश में है। इन सब बातों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि लखनऊ राहुल को रिटेन नहीं करेगा,
- लेकिन इन सब अफवाहों के बीच पता चला है कि राहुल को लखनऊ ने रिटेन कर लिया है।
दीपक हुड्डा और क्रुणाल को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा
- राहुल के अलावा रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन और मयंक यादव को टीम रिटेन करेगी। इनके अलावा एलएसजी (LSG) किसी और खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने वाली है।
- दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस को टीम रिलीज कर सकती है।
- अगर बात करें तो क्रुणाल लखनऊ के उप कप्तान भी रह चुके हैं। लेकिन पिछले साल उन्हें इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। उनकी जगह निकोलस पूरन को यह जिम्मेदारी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: ईशान किशन की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी, बोले- सिर्फ IPL खेले