KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के सितारे इन दिनों गरदिश में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच केएल राहुल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुणे टेस्ट से पहले रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक बड़ी टीम ने भी राहुल का साथ छोड़ने का मन बना लिया है। जिसके बाद उनके लिए आने वाले समय में मुश्किले और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः Sunil Gavaskar ने BCCI के खिलाफ खोला नया मोर्चा, इस टेस्ट को खत्म करने की उठाई मांग
KL Rahul को रिलीज करेगी LSG
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को देनी है। आईपीएल फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट के लिए पिक कर लिया है। 2022 से इस टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल इस बार एलएसजी (LSG) की लिस्ट में नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो लखनऊ मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को टीम के रिलीज कर सकती है।
https://x.com/ImTanujSingh/status/1848916176002314608
इस वजह से KL Rahul को किया जाएगा रिलीज
केएल राहुल को रिलीज करने के पीछे का कारण एलएसजी के मालिक के साथ उनका विवाद नहीं बल्कि आईपीएल में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट और उनके आंकड़े है। दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेंटर जहीर खान (Zaheer Khan) और कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) समेत LSG प्रबंधन राहुल के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं है। उनका मानना है कि केएल राहुल ने जिन भी मैचों में लंबी पारी खेली है, लखनऊ वो सभी मैच हारी है। यह दर्शाता है कि उनका स्ट्राइक रेट खेल की गति से मेल नहीं खाता।
IPL 2024 में KL Rahul ने बनाए थे LSG के लिए सबसे ज्यादा
लखनऊ सुपट जायंट्स भले ही पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई हो लेकिन राहुल ने अपने बल्ले से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह इस टीम के लिए पिछले सीजन में टॉप स्कोरर थे। न्होंने 14 पारियों में 37.14 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।