LSG को धोखा देकर अचानक ये अंग्रेज खिलाड़ी लौटा अपने देश, तो भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने किया रिप्लेस

Published - 30 Mar 2024, 10:57 AM

LSG को धोखा देकर अचानक ये अंग्रेज खिलाड़ी लौटा अपने देश, तो भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने किया रिप्लेस

LSG: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मुकाबला शनिवार 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल 2024 शुरु होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के एक तेज़ गेंदबाज़ ने अपना नाम वापिस ले लिया था, जो लखनऊ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था. हालांकि अब उनकी जगह पर मैनेजमेंट ने न्यूज़ीलैंड के घातक खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है. ये गेंदबाज़ विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से भौकाल भी काट चुका है.

LSG के खेमें में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

  • दरअसल आईपीएल 2024 से पहले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ डेविड विली ने निजी कारणों से अपना नाम वापिस ले लिया था, जिन्हें एलएसजी ने मिनी ऑक्शन में 2024 में ही अपनी टीम के साथ जोड़ा था.
  • लखनऊ ने उन्हें 1.25 करोड़ रुपये में साइन किया था. हालांकि उनके आईपीएल में भाग न लेने पर मैनेजमेंट ने न्यूज़ीलैंड के घातक गेंदबाज़ मैट हेनरी को टीम के साथ जोड़ लिया है.
  • उन्हें भी 1.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल कर लिया गया है.

विश्व कप 2023 में कर चुके हैं प्रभावित

  • न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी (Matt Henry) ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने लगभग सभी टीमों के सामने अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन से विरोधी टीम को खूब परेशान किया था.
  • इस दौरान उन्होने 7 मैच में भाग लेते हुए 11 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया था. उन्होंने 5.79 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
  • हालांकि आईपीएल में उन्होंने केवल 2 ही मैच साल 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला है. हालांकि वे अपनी घातक गेंदबाज़ी से लखनऊ के लिए संकटमोचन साबित हो सकते हैं. न्यूज़ीलैंड के लिए 17 मैच खेलते हुए हेनरी ने 20 विकेट अपने नाम किया है.
  • साथ ही भारतीय फैंस उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के विलेन के रूप में भी देखते हैं।
  • मैट हैनरी ने ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को आउट कर 3 विकेट लिए थे।

आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड

केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, प्रेरक मांकड, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, अर्शीन कुलकर्णी, शिवम मावी.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

Tagged:

IPL 2024 LSG vs SRH LSG Matt Henry