IPL 2026 से पहले LSG की फ्रेंचाइजी को मिला नया कप्तान, ऋषभ पंत नहीं इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप रहे संजीव गोयनका

Published - 02 Jul 2025, 04:20 PM

IPL 2026

IPL 2026: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने जिन उम्मीदों के साथ विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल (IPL 2026) इतिहास की सबसे बड़ी 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था वह इस सीजन उनपर खरे नहीं उतर पाए हैं।

दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन ना ही पंत का बल्ला बोला और ना ही कप्तान में वह असरदार दिखाई दिए, जिसके कारण टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रही और लीग चरण से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी को एक नया कप्तान मिल गया है। ऋषभ पंत नहीं बल्कि एक होनहार खिलाड़ी को संजीव गोयनका ने टीम की कमान सौंपी है, जिसके नेतृत्व में वह खिताब जीतने की उम्मीद करेंगे। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी के पास न सिर्फ लीगों में कप्तानी करने का ढेर सारा अनुभव है बल्कि राष्ट्रीय टीम की कमान भी यह खिलाड़ी संभाल चुका है।

इंग्लिश खिलाड़ी को बनाया कप्तान (IPL 2026)

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। शुरुआती मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली लखनऊ दूसरे चरण के लीग मैचों में ताश के पत्तों की तरह ढहती दिखी और यही कारण है कि वह प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी। हालांकि, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अब आईपीएल (IPL 2026) में नहीं बल्कि इंग्लैंड में खेली जाने वाली विश्व प्रसिद्ध लीग द हंड्रेड मेंस लीग में खिता जीतने की इच्छा जताई है।

दरअसल, द हंड्रेड मेंस लीग में संजीव गोयनका की मालिकाना हक रखने वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नेतृत्व इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर को सौंपा है। दरअसल, बटलर ने साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह एक बार फिर इस लीग में कप्तान की भूमिका में न सिर्फ नजर आएंगे, बल्कि खिताब जिताने की जिम्मेदारी भी उनके अनुभवी कंधों पर रहने वाली है।

जोस बटलर के कप्तानी आंकड़े

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने साल 2022 में इयोग मोर्गन के संन्यास के बाद टीम का नया कप्तान बनाया गया था। इसके बाद से बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप, साल 2024 टी20 विश्व कप और साल 2025 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी खेली है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी।

बटलर ने इंग्लैंड की 51 टी20 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसमें 26 मैच उन्होंने जीते हैं तो 22 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, लेकिन अब संजीव गोयनका को उम्मीद होगी कि वह उनके लिए इस लीग का खिताब जीते।

कब शुरू हो रही है द हंड्रेड लीग?

इंग्लैंड में खेली जाने वाली 100 गेंदों द हंड्रेड लीग की शुरुआत 5 अगस्त 2025 से हो रही है। इस लीग (IPL 2026) का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त 2025 को खेला जाएगा। लीग में कुल 8 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। जबकि कुल 34 मैच द हंड्रेड लीग में खेले जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि जोस बटलर को टीम की कमान सौंपना संजीव गोयनका की मालिकाना हक रखने वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (IPL 2026) के कितने हक में जाता है।

हालांकि, बटलर के कप्तान बनने के बाद यकीनन यह टीम ट्रॉफी जीतने की दौड़ में सबसे आगे रहने वाली है, लेकिन उसके लिए उनके खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा और कप्तान का बल्ला भी जमकर बरसना होगा ताकि वह इस लीग में अपना पहला खिताब जीत सके। बता दें कि साल 2022 और 2023 में टीम ने लगातार दो फाइनल (IPL 2026) खेले थे, लेकिन टीम को दोनों बार उप विजेता से संतोष करना पड़ा था।

Rajasthan Royals की टीम ने IPL 2026 से पहले किया नई टीम का ऐलान, नीता अंबानी के लिए खेले 3 खिलाड़ियों को लिया अपने साथ

Tagged:

rishabh pant jos buttler Sanjiv Goenka The Hundred league IPL 2026 manchester originals
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर