इन 3 खिलाड़ियों पर पूरी तरह से निर्भर है लखनऊ की टीम, एक का भी दिन खराब, तो हाथ से निकल जाता है मैच

author-image
Rahil Sayed
New Update
LSG 2022

LSG: आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है. टीम हर मुकाबले में जीतने की सोच के साथ उतरती है और आखिरी गेंद तक हार नहीं मानती. आईपीएल के 15वें संस्करण में लखनऊ ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है और पूरे 10 पॉइंट्स के साथ एलएसजी अंक तालिका में चौथे पायदान पर बनी हुई है.

हालांकि सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में इस सीज़न एक और बात देखने को मिली है, कि टीम अपने कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर काफी ज़्यादा निर्भर करती है. वहीं अगर किसी मैच में वो खिलाड़ी फ्लॉप हो जाते हैं तो टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और मैच से भी हाथ धोना पड़ता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं लखनऊ के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन पर टीम काफी ज़्यादा निर्भर करती है.

1) केएल राहुल

KL Rahul

भारतीय टीम के स्टाइलिश टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल पर एलएसजी पूरी तरह से निर्भर है. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में राहुल लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ लगातार पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वहीं उनको ओपनिंग करते हुए सफलता भी काफी मिल रही है. केएल ने अब तक इस सीज़न खेले गए 8 मुकाबलों में 61.33 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 368 रन बनाए हैं. साथ ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीज़न 2 शतक भी केएल राहुल ने जड़े हैं. राहुल इस वक्त कमाल के टच में दिखाई दिए हैं.

वहीं दूसरी ओर इस सीज़न जितनी बार केएल राहुल बड़ी पारी खेलने से चूके हैं उतनी बार लखनऊ (LSG) को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. राहुल इस सीज़न गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दोनों ही मुकाबलों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह कहने गलत नहीं होगा कि एलएसजी काफी ज़्यादा अपने कप्तान पर निर्भर है.

2) क्विंटन डी कॉक

Quinton De Kock

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में केएल राहुल के ओपनिंग जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन भी काफी ज़बरदस्त रहा है. इन्होंने भी आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.

डी कॉक ने इस सीज़न 8 मुकाबलों में 225 रन बनाए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन्होंने शानदार अर्धशतक भी जड़ा था. वहीं इसके अलावा इन्होंने कुछ छोटी और किफायती पारियां भी इस सीज़न लखनऊ के लिए खेली है. लेकिन कुछ मुकाबलों में इनका बल्ला भी खामोश रहा है. जिससे टीम को काफी नुकसान भी हुआ है.

सरल शब्दों में कहे तो जब-जब केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम हुए तो टीम को काफी दिक्कतें हुई हैं. अपने सलामी बल्लेबाज़ों पर लखनऊ सुपर जायंट्स काफी ज़्यादा निर्भर करती है.

3) दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बाद अगर लखनऊ (LSG) के बल्लेबाज़ी क्रम में किसी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है तो वो है दीपक हुड्डा. जिन्होंने इस सीज़न मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी की है. दीपक ने इस सीज़न मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 193 रन बनाए हैं. जिसमें 2 ज़बरदस्त अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं इन्होंने भी टीम के लिए छोटी ही सही लेकिन असरदार पारियां भी खेली हैं, जिससे एलएसजी को काफी फायदा हुआ है.

यह टीम (LSG) के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं और इन पर भी लखनऊ काफी ज़्यादा निर्भर करती है. आईपीएल 2022 में एलएसजी के मिडिल ऑर्डर अगर सबसे भरोसे मंद बल्लेबाज़ की बात करें तो वो दीपक हुड्डा ही हैं, जो अपनी समझदारी और सूझभूज के साथ पारी को आगे ले जाने का दम रखते हैं. हूडा बड़े-बड़े हिट्स लगाने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं. हालांकि इस सीज़न दीपक हुड्डा जब-जब जल्दी आउट हुए हैं, तब-तब लखनऊ के मिडिल ऑर्डर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

kl rahul Quinton de Kock deepak hooda IPL 2022 lucknow super giants LSG