केएल राहुल IPL 2023 से होंगे बाहर! इंजरी ने बढ़ाई टेंशन, कप्तानी की रेस में इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
केएल राहुल IPL 2023 से होंगे बाहर! इंजरी ने बढ़ाई टेंशन, कप्तानी की रेस में इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी

केएल राहुल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ इकाना स्टेडियम में खेला गया मुकाबला लखनऊ के लिए काफी निराशाजनक रहा. लो स्कोरिंग रहे इस मैच में लखनऊ जहां 127 रन के छोटे से लक्ष्य को नहीं पा सकी वहीं तमाम विवाद भी लखनऊ के खिलाड़ियों के साथ जुड़े. मैच के दौरान लखनऊ (LSG) को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान केएल राहुल राहुल (KL Rahul) को गंभीर चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब लखनऊ सुपर जांयट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

केएल राहुल आईपीएल से हो सकते हैं बाहर

publive-image

मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) को दाहिने जांघ में चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक चोट गंभीर है और अगले कुछ मैचों से राहुल को बाहर रहना पड़ सकता है. के एल राहुल टीम के कप्तान हैं. उनके बाहर जाने से टीम को बतौर खिलाड़ी तो उनकी कमी खलेगी ही नए कप्तान की जरुरत भी पड़ेगी. ऐसे में अगले कुछ मैचों के लिए लखनऊ किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

केएल राहुल की जगह कप्तानी की दौड़ में आगे हैं ये खिलाड़ी

publive-image

के एल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपरजांयट्स (LSG) की कप्तानी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को दी जा सकती है. क्रुणाल इस सीजन में एलएसजी के उपकप्तान हैं और बैंगलोर के साथ हुए मैच में जब राहुल फिल्ड से बाहर चले गए तो कप्तानी उन्हीं ने संभाली थी और बैंगलोर को 126 पर रोकने में सफलता भी पाई थी. ऐसे में वे कप्तानी के सबसे बड़े दाेवदार हैं. उनके पास IPL का लंबा अनुभव है.

ऐसा पहली बार होगा IPL में

publive-image

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को टीम की कप्तानी सौंपती है तो IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो सगे भाई एक ही सीजन में दो अलग अलग टीमों की कप्तानी करते दिखेंगे. इसके साथ ही IPL इतिहास में अभी तक किसी भी दो सगे भाईयों ने कप्तानी नहीं की है. इसलिए क्रुणाल को कप्तानी में मिलते ही IPL में एक नया इतिहास लिखा जाएगा. क्रुणाल पांड्या IPL में अबतक 107 मैच खेल चुके हैं जिसमें 1,448 रन बनाने के साथ साथ 67 विकेट लिए हैं.

ये भी पढे़ं- नेपाल क्रिकेट ने रचा इतिहास, इस बड़ी टीम को हराकर एशिया कप 2023 के लिए किया क्वालिफाई, भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में मिली जगह

kl rahul Krunal Pandya lucknow super giants LSG IPL 2023 KL Rahul Injury