KL Rahul: लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम को अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. DC ने LSG के सामने जीत के लिए 209 रनों से लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी बुरी तरह से बिखर गई. लखनऊ ने पॉवर प्ले में 59 रनों के स्कोर पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए. जिसकी वजह से एलएसजी की मुट्ठी से यह मैच निकल गया. इस मैच मिली हाक के बाद कप्तान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी स्टेटमेंट दी.
हार के बाद KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश है. उनका मानना हैं कि दिल्ली की फ्लेट पिच पर इस स्कोर को चेज कर लेना चाहिए था. लेकिन, पॉवर प्ले में विकटो की झड़ी लग गई. जिसकी वजह से मैच हाथ से निकल गया. पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान कप्तान ने कहा,
''मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवर तक विकेट एक जैसा ही रहा. जब हमने पहले ओवर में जैक फ्रेजर को आउट किया तो हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन होप और पोरेल ने अपने इरादे और तेवर दिखाए. हमने अंतिम छोर पर अच्छा प्रदर्शन किया और 200 का स्कोर बराबर था, हमें इसका पीछा करना चाहिए था.
यह पूरे सीज़न में एक समस्या रही है. हम पावरप्ले में बहुत सारे विकेट खोते रहते हैं, हमें स्टोइनिस और पूरन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कभी भी ठोस शुरुआत नहीं मिलती है, यही बड़ा कारण है कि हम इस स्थिति में हैं.''
बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप साबित
- केएल राहुल (KL Rahul) इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए. दिल्ली के विरूद्ध पारी की शुरूआत करने आए लोकेश राहुल ने 3 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 1 चौके की मदद से 5 रन की पारी खेली. ईशांत शर्मा ने उन्हें पहले ओवर में चलता कर दिया. जिसकी वजह लखनऊ के कप्तान बड़ी पारी नहीं खेल सके.
MI के खिलाफ LSG का होगा कड़ा इम्तिहान
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद LSG की मुश्किले बढ़ती दिख रही है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था. लखनऊ की टीम इस मैच को जीत जाती तो 14 अंक हो जाते. अगला मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में पहुंचा जा सकता था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
- फिलहाल लखनऊ 12 अंकों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गई है. एक मैच अभी और बाकी है. इस मैच को LSG को लखनऊ के खिलाफ बड़े मार्जन से जीतना होगा. जब कहीं जाकर टॉप-4 में बने रहने के चांस बन सकते हैं.