LSG: आईपीएल 2024 में केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी ने मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 28 रनों से मिली इस जीत को पूरी तरह से टीम मना भी नहीं पाई थी कि महज 12 घंटे के अंदर लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक बड़ा झटका लग चुका है. टीम का मैच विनर गेंदबाज चोट के कारण पूरे आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी को लखनऊ ने मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन गेंदबाज के अचानक बाहर होने के बाद लखनऊ के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
LSG का यह खिलाड़ी चोट के कारण बाहर
- आपको बता दें कि चोट के कारण शिवम मावी ने आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला और अब वह टीम से बाहर हो गए हैं.
- दिसंबर 2023 में दुबई एरेना में आयोजित आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी में एलएसजी (LSG) ने उन्हें 6.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपमे खेमे के साथ जोड़ा था.
- अब शिवम मावी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
- वायरल वीडियो में खुद शिवम मावी ने अपनी चोट का खुलासा करते हुए दिल को छू लेने वाली बात कही है.
You'll come back stronger, Shivam. And we're with you all the way. 💙 pic.twitter.com/zYSs3URV1p
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2024
"मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी"- शिवम मावी
एलएसजी (LSG) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शिवम मावी ने कहा,
'मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. मैं चोट के बाद यहां आया था और सोचा था कि मुझे टीम के लिए मैच खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे जाना पड़ा क्योंकि मैं चोटिल हो गया हूं. इसके लिए एक क्रिकेटर को मानसिक रूप से मजबूत होना होगा.
यदि आपको इस प्रकार की चोट लगती है, तो आप कैसे वापसी करते हैं और आप इसकी देखभाल कैसे करते हैं? हमारे यहां बहुत अच्छी टीम है. मैं अपनी टीम का हौसला बढ़ाऊंगा और उम्मीद करूंगा कि हम जीतेंगे.
शिवम मावी का आईपीएल करियर
- आपको बता दें कि शिवम मावी पिछले कुछ समय से लगातार चोट से जूझ रहे हैं. इससे पहले शिवम मावी भी एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो गए थे.
- तब वह पीठ की चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इस चोट से उबरने के बाद शिवम ने आईपीएल में वापसी की थी,
- लेकिन वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. ऐसे में एलएसजी (LSG) ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
- शिवम मावी अगस्त 2023 से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2 मैच खेले हैं।
- इस दौरान शिवम मावी ने 30 विकेट लिए हैं. आपको बता दें कि शिवम को पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में साइन किया था. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे
एलएसजी का ऐसा है फुल IPL 2024 स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमार जोसेफ (मार्क वुड का रिप्लेसमेंट), मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी (डेविड विली का रिप्लेसमेंट), मोहम्मद अरशद खान.