New Update
Mayank Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) ने भारतीय क्रिकेट को मयंक यादव के रुप में एक बेहतरीन और तूफानी तेज गेंदबाज दिया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 3 ही मैच खेले हैं लेकिन इन तीन मैचों में ही उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर उन पर ध्यान दिया गया तो वे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं और तेज गेंदबाजी के अगले आईकॉन बन सकते हैं. ये संभावनाएं मयंक (Mayank Yadav) की तूफानी और घातक गेंदबाजी को देख कर लगाई जा रही हैं. लेकिन इसी बीच मयंक और उनकी आईपीएल टीम को बड़ा झटका लगा है.
Mayank Yadav इतने मैचों से हो सकते हैं बाहर
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एलएसजी (LSG) की तरफ से खेल रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मैच में इंजर्ड हो गए थे. वे सिर्फ एक ही ओवर फेंक सके थे.
- इसके बाद उन्हें फिल्ड से बाहर जाना पड़ा था. रिपोर्टों के मुताबिक मयंक पेट के निचले हिस्से में दर्द है.
- इस वजह से वे 2 से 3 सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.
- इसका मतलब ये हुआ कि वे एलएसजी के लिए 4-5 मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे. मयंक की गैरमौजूदगी टीम एलएसजी के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: भारत का डिफेंस मिनिस्टर बन सकता है ये खिलाड़ी, वायरल वीडियो में किया गया चौंकाने वाला दावा
लगातार 2 मैचों में बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
- मयंक यादव (Mayank Yadav) को एलएसजी ने आईपीएल 2023 में अपने साथ जोड़ा था. पिछला सीजन वे इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे.
- आईपीएल 2024 के पहले मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिला था. कप्तान केएल राहुल ने सीजन के दूसरे मैच में उन्हें मौका दिया. अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए इस मैच में उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के बीच दहशत पैदा कर दी और एक समय पंजाब की तरफ जाते मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया.
- 4 ओवर में 27 देकर मयंक इस मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे. इसके बाद वाले मैच में भी वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. गुजरात के खिलाफ अपने तीसरे मैच में वे सिर्फ 1 ओवर फेंक सके और उन्हें फिल्ड छोड़नी पड़ी थी.
- ताजा रिपोर्टों के मुताबिक वे 2-3 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.
एलएसजी और टीम इंडिया के लिए झटका
- मयंक यादव (Mayank Yadav) के बाहर होने की रिपोर्ट अगर सही साबित होती है तो फिर एलएसजी के लिए ये एक बड़ा झटका है.
- अपने दम पर टीम को लगातार 2 मैच जीताने वाले मंयक से टीम को सीजन में बड़ी उम्मीदें थी. इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए भी ये एक बड़ा झटका है.
- टीम इंडिया मैनेजमेंट भी मयंक के प्रदर्शन पर नजर लगाए हुए था. अगर उनका प्रदर्शन पूरे सीजन अच्छा रहता है तो वे टी 20 विश्व कप 2024 के लिए एक बड़े दावेदार के रुप में देखे जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- CSK, KKR या DC नहीं, IPL 2025 में रोहित शर्मा इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल, खुद हेड कोच ने किया खुलासा!