LSG: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक कैरेबियाई खिलाड़ी ने कंगारुओं के अरमानों पर पानी फेर दिया. 27 साल बाद वेस्टइंडीज को एक युवा गेंदबाज की बदौलत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत मिली. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 24 साल के शमर जोसेफ हैं. जिनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर गाबा का घमंड तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाले गेंदबाज को अब आईपीएल में एंट्री का इनाम मिला है. लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने ऑफिशियल तौर पर मार्क वुड के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
LSG के इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेगा ये कैरेबियाई प्लेयर
वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाला यह युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ. अब एलएसजी (LSG) में मार्क वुड की जगह लेंगे. खबर थी कि मार्क वुड इस सीजन में टीम में नहीं होंगे. ऐसे में अब लखनऊ ने इस पर मुहर लगा दी है और वेस्टइंडीज के नए खिलाड़ी को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. आईपीएल के ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी दी गई है कि शमर को 3 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल किया गया है.
कौन हैं शमर जोसेफ?
एलएसजी (LSG) के नए नवेले खिलाड़ी शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को गुयाना के छोटे से शहर बराकारा में हुआ था. जोसेफ की तीन बहनें और पांच भाई है. उनका बचपन क्रिकेट देखने और खेलने में बीता. गरीबी के कारण उन्हें काम करना पड़ा. जोसेफ को कर्टली एम्ब्रोस द्वारा संचालित तेज गेंदबाजी क्लिनिक में भाग लेने का भी अवसर मिला. जोसेफ ने फरवरी 2023 में वेस्ट इंडीज चैम्पियनशिप मैच में गुयाना के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. इसी बीच शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. गाबा में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए.
जोसेफ के पास टी20 क्रिकेट में सिर्फ दो मैचों का है अनुभव
शमर जोसेफ के पास टी20 क्रिकेट में सिर्फ दो मैच का अनुभव है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें केवल दो टी20 मैच खेलने का मौका मिला है. सिर्फ मैच ही नहीं इन दोनों मैचों में उन्हें अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है. ऐसे में कहा जा सकता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी को टीम में लेकर बड़ा जोखिम उठाया है. हालांकि जोसेफ को इस साल इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए दुबई कैपिटल्स ने साइन किया था, लेकिन गाबा टेस्ट में यॉर्कर गेंद पर चोट लगने के कारण वह लीग में नहीं खेल पाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की स्क्वाड :
अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, के. गौतम, केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर चरक.
नए खिलाड़ी: शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मो. अरशद खान.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने सौंपी KKR की कमान