IPL 2024 Auction: दुबई में आईपीएल 2024 की मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर धन की वर्षा हुई हैं. मानों प्लेयर्स पर कुबेर का खजाना बरस रहा हो. इस नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया.
जिस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मौका नहीं मिला. जबकि आगामी सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6.40 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
IPL 2024 Auction: शिवम मावी को लखनऊ ने इतने करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) के मिनी ऑक्शन इस बार बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी अधिक महत्व दिया गया. नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस के पूर्व खिलाड़ी के शिवम मावी (Shivam Mavi) नाम काफी चर्चाओ में रहा था. आखिरकार खेल पंड़ितों की भविष्यणी सच साबित हुई.
तेज गेंदबाज मावी को LSG ने 6.40 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया है. बता दें कि इस प्लेयर को खरीदने के आरसीबी ने नीलामी में अंत काफी पीछा किया, लेकिन लखनऊ ने उन्हें बिडिंग वार में जीतने नहीं दिया और अंत में बाजी मार ली. जबकि मावी ने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था. शिवम की ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी है और उनकी बैटिंग बोनस है.
पिछले साल GT में नेट गेंदबाज बनकर रह गए
गुजरात टाइटंस ने पिछली बार 6 करोड़ रुपये देकर शिवम मावी (Shivam Mavi)को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उन्हें इस दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका. वहीं IPL 2024 से पहलेउन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
वहीं मावी के क्रिकेटिंग करियर पर नजर डाले तो IPL में अब तक 32 मुकाबले खेलने के बाद 31.40 के औसत से कुल 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि भारतीय टीम के लिए 6 टी20 मैचों में 17.57 के औसत से 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.78 का रहा है.
यह भी पढ़े: मनीष पांडे के लिए ऑक्शन रूम में छिड़ी जंग, 3 करोड़ की रकम देकर इस नई टीम ने मारी बाजी