गौतम गंभीर के जाते ही LSG का हुआ बुरा हाल, केएल राहुल के आगे खड़े हुई सवाल, बनेगी फ्लॉप प्लेइंग-XI

Published - 23 Dec 2023, 07:45 AM

गौतम गंभीर के जाते ही LSG का हुआ बुरा हाल, केएल राहुल के आगे खड़े हुई सवाल, बनेगी फ्लॉप प्लेइंग-XI

LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 काफी बदला हुआ होगा. अगले सीजन में अबतक लखनऊ की सबसे बड़ी पहचान रहे गौतम गंभीर टीम के साथ नहीं होंगे. वे बतौर मेंटर केकेआर के साथ जुड़ चुके हैं वहीं हेड कोच एंडी फ्लॉवर आरसीबी से जुड़ चुके हैं.

लखनऊ ने अपना हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज और हेड कोच जस्टिन लैंगर को बनाया है. ऐसे में लगातार 2 साल ( आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023) की प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ इस बार कैसा प्रदर्शन करती है इस पर सबकी निगाहें होंगी. वैसे नीलामी में लखनऊ कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाई. आईए लखनऊ की टीम और उसकी संभावित प्लेइंग XI पर नजर डालते हैं.

नीलामी में खरीदे ये 6 खिलाड़ी

David Willey
David Willey

लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) ने 19 दिसंबर को हुई नीलामी में सिर्फ 6 खिलाड़ी खरीदे थे. टीम ने शिवम मावी को 6.40 करोड़, एम सिद्धार्थ को 2.40 करोड़, डेविड विली को 2 करोड़, एश्टन टर्नर को 1 करोड़, अर्शिन कुलकर्णी को 20 लाख और मोहम्मद अरशद खान को 20 लाख में खरीदा था. इसके अलावा नीलामी से पहले लखनऊ ने आवेश खान को राजस्थान से देवदत्त पड्डिकल के लिए ट्रेड किया था.

इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं राहुल

KL Rahul
KL Rahul

गौतम गंभीर के टीम से हटने के बाद अब कप्तान केएल राहुल पर पर टीम की प्लेइंग बनाने की जिम्मेदारी है. प्लेइंग XI में राहुल क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. डी कॉक विकेटकीपर भी होंगे. तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल चौथे नंबर पर निकोलस पूरन, पांचवें नंबर ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या छठे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस सातवें नंबर पर आयुष बडोनी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. इसके बाद शिवम मावी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान को बतौर गेंदबाज जगह दी जा सकती है.

LSG की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, शिवम मावी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

IPL 2024 के लिए LSG का स्क्वॉड

अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, के गौतम, केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर चरक, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में ODI सीरीज जीतते ही केएल राहुल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मातम में बदल गई खुशी

ये भी पढ़ें- जुलाई में इस धाकड़ टीम के खिलाफ 3 ODI खेलेगी टीम इंडिया, केएल राहुल होंगे कप्तान! रोहित-विराट समेत ये 5 दिग्गज बाहर

Tagged:

kl rahul IPL 2024 LSG