टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2024 में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब जलवा बिखेरते आएंगे नजर
Published - 18 Aug 2023, 09:38 AM

Table of Contents
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की समाप्ती के बाद क्रिकेट फैंस जहां एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के खुमार में डूबे हुए हैं वहीं IPL की सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन (IPL 2024) की तैयारी में लग चुकी हैं. कई टीमों के हेड कोच बदल गए हैं तो कई टीमों के बदल सकते हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को भी IPL की एक बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है और उन्हें बेहद महत्वपूर्ण पद दिया है.
इस टीम से जुड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/M.-S.-K.-Prasad-.jpg)
लगातार दो बार IPL के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अगले सीजन के पहले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस के प्रसाद को रणनीतिक सलाहकार के रुप में जोड़ा है. ये पहला मौका है जब एम एस के प्रसाद (M. S. K. Prasad) IPL में किसी टीम के साथ जुड़े हैं. वे अपनी नई भूमिका में कई पहलुओं पर सलाह देंगे. बता दें कि लखनऊ ने अपना हेड कोच भी बदल दिया है. एंडी फ्लॉवर की जगह एलएसजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हेड कोच जस्टिन लैंगर को अपने साथ जोड़ा है.
पूर्व चयनकर्ता रह चुके हैं एमएसके प्रसाद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/M.-S.-K.-Prasad-1-1.jpg)
एम एस के प्रसाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं. एम एस के प्रसाद सितंबर 2016 से लेकर मार्च 2020 तक टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता थे. वनडे विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया का चयन उनकी अध्यक्षता में ही हुआ था. चयनकर्ता पद से हटने के बाद वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम और प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणी करते रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं 23 मैच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/M-S-K-Prasad-.jpg)
48 साल के एम एस के प्रसाद ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए 1998-1999 के बीच 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं. बतौर बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा और इसी वजह से वे टीम से बाहर हो गए. 10 टेस्ट पारियों में उनके नाम 106 जबकि 11 वनडे पारियों में उनके नाम 131 रन दर्ज हैं. टेस्ट में उन्होंने 15 कैच जबकि वनडे में 14 कैच और 7 स्टंपिंग उनके नाम हैं.
Tagged:
M.S.K. Prasad lucknow super giants ipl IPL 2023 LSG team india