22 चौके-3 छक्के..., LSG के ऑलराउंडर का भौकाल, रणजी में दोहरा शतक ठोक अगरकर को भी चौंकाया, अब टीम इंडिया में डेब्यू तय

Published - 04 Feb 2024, 07:26 AM

lsg-all-rounder-karan-sharma-hits-double-century-against-assam-in-ranji-trophy 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने पिछले साल IPL में शानदार प्रदर्शन किया था. केएल राहुल के इंजर्ड होने पर क्रुणाल पांड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था. उनके नेतृत्व में एलएसजी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 में 8 मुकाबले जीते और 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन, प्लेऑफ में मुंबई के हाथों 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस बार LSG मैदान पर आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. इस बीच रणजी ट्रॉफी से बड़ी खबर सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा ऑल राउंडर ने दोहरा शतक जड़ तहलका मचा दिया.

LSG के ऑल राउंडर ने रणजी में ठोका दोहरा शतक

Karan Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. उससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन खेला जा रहा है. जिसमें युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइचियों को लुभाने में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश और असम के बीच खेले गए मुकाबले में LSG के ऑल राउंडर कर्ण शर्मा (Karan Sharma) ने कमाल कर दिया. इस युवा खिलाड़ी ने UP की ओर से खेलते हुए 310 गेंदों का सामना करते हुए 210 ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.

कर्ण शर्मा को रिलीज कर LSG ने अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी

Karan Sharma
Karan Sharma

IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले LSG ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. जिसमें जिसमें युवा ऑल राउंडर कर्ण शर्मा (Karan Sharma) का भी नाम शामिल था. पिछले साल इस युवा खिलाड़ी को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वह कोई खास कमाल नहीं दिया सके और 2 पारियों में 9 रन ही बना सके. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. बता दें कि लखनऊ ने कर्ण शर्मा को 2021 में 20 लाख रुपये में खरीदा था. और अपने पहले गेम में उन्होंने 4 रन बनाए थे.

कर्ण शर्मा का कुछ ऐसा है करियर

Karan Sharma

करण शर्मा एक भारतीय ऑलराउंडर हैं जिनका जन्म यूपी में हुआ. 24 वर्षीय क्रिकेटर तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पदार्पण किया. उन्होंने 27 टी20 मैच खेले हैं और 608 रन और 10 विकेट का योगदान दिया है. शर्मा के पास 15 प्रथम श्रेणी और 24 लिस्ट ए मैचों का अनुभव भी है। प्रथम श्रेणी मैचों में, उन्होंने 433 रन बनाए और 21 विकेट लिए, जबकि लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 486 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 9 विकेट हासिल किए, प्रथम श्रेणी मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन और एक अर्धशतक है. लिस्ट ए मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: ‘क्या जरूरत है..’ टेस्ट के बीच BCCI के खिलाफ उतरे सौरव गांगुली, इस मामले पर सरेआम लगाई द्रविड़-जय शाह को फटकार

Tagged:

Karan Sharma IPL 2024 LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.