LSG: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रनों से मात दी. जिसके बाद एलएसजी का सफर इस साल यहीं समाप्त हो गया. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि बिलकुल भी कारगर साबित नहीं हुआ. क्योंकि आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ के सामने 208 रनों का पहाड़ जैसा काशी रख दिया.
ऐसे में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सुपर जाइंट्स (LSG) 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई और 14 रनों से एलिमिनेटर मैच हार गई. हालांकि लखनऊ से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में काफी गलतियां भी हुई.
जिसके चलते उन्हें यह मैच गंवाना पड़ा. तो आइये आपको बताते हैं लखनऊ की हार के 3 ऐसे बड़े कारणों के बारे में जिसकी वजह से टीम के हाथ से मैच निकल गया.
1) खराब फील्डिंग
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का एलिमिनेटर में हार का सबसे बड़ा कारण रहा उनके द्वारा की गई खराब फील्डिंग. लखनऊ ने आरसीबी की पूरी इनिंग में काफी खराब फील्डिंग की. चाहे फिर कैच लेना हो या रन रोकने हो, सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी दोनों ही चीज़े ढ़ंग से नहीं कर पाए.
आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ ने लखनऊ (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर में नाबाद 112 रन की एक शानदार शतकीय पारी खेली. जिसमें रजत को दो जीवन दान मिले. दीपक हुड्डा और कप्तान केएल राहुल ने पाटीदार के दो आसान से कैच छोड़ दिए. जिसके चलते वह अंत तक बल्लेबाज़ी करते रहे और आरसीबी के स्कोर को 200 से ऊपर ले गए.
वहीं मोहसिन खान के भी मिसफील्डिंग के चलते दिनेश कार्तिक को बाउंड्री मिली थी. आरसीबी की पारी के दौरान ऐसे कई पल आए जहां लखनऊ के खिलाड़ियों ने काफी साधारण फील्डिंग करके दिखाई. जोकि टीम को काफी ज़्यादा महंगा पड़ा.
2) खराब गेंदबाज़ी
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के गेंदबाज़ी क्रम में से अगर मोहसिन खान को छोड़ दें, तो कई ऐसा गेंदबाज़ नहीं था जिसने 9 की कम की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की हो. फील्डिंग के साथ-साथ लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में गेंदबाज़ी भी काफी साधारण सी की.
गेंदबाज़ों ने आरसीबी के खिलाफ आज जमकर रन लुटाए. चाहे फिर वो टीम के मुख्य गेंदबाज़ आवेश खान हो या रिटेन किए गए खिलाड़ी रवि बिश्नोई. सबने जमकर रन लुटाए हैं.
बता दें कि, श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा और आवेश खान ने मिलकर कुल 8 ओवर में 99 रन लुटाए हैं. वहीं अगर स्पिनर्स की बात करें तो क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई ने मिलकर 8 ओवर में 83 रन दिए. मोहसिन के अलावा बाकी सारे गेंदबाज़ आरसीबी के सामने काफी फींके नज़र आए. जिसने टीम (LSG) की हार में अहम भूमिका भी निभाई है.
3) बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव
आपको बता दें कि, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने बल्लेबाज़ी क्रम में भी बदलाव किया था. जोकि बिलकुल भी काम नहीं आया. दरअसल, क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद टीम ने इविन लुईस की जगह तीसरे नंबर पर मनन वोहरा को बल्लेबाज़ी करने भेज दिया. जोकि काफी खराब निर्णय साबित हुआ. क्योंकि ना तो ऊपर बल्लेबाज़ी करते हुए मनन वोहरा रन बना पाए और ना ही अंत में आए वेस्टइंडीयन लुइस मैदान पर अपने जलवे बिखेर पाए.
वहीं फिनिशर मार्कस स्टॉइनिस को मिडिल ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाज़ी कराना भी टीम को काफी ज़्यादा भारी पड़ा. कम गेंदों में ज़्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर स्टॉइनिस को लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में क्रुणाल पंड्या की जगह ऊपर बल्लेबाज़ी करने भेज दिया. जिसके वजह से दोनों ही खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पाए.
जहां 9 गेंदों में 9 रन बनाकर स्टॉइनिस वापस पवेलियन लौटे. वहीं क्रुणाल तो आते ही पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इतने बड़े मुकाबले में लखनऊ (LSG) को अपने बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट करना इतना भारी पड़ा की वह इस साल आईपीएल से ही बाहर हो गए.