6,6,6,6,6,6... इस घातक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोका शतक, अब IPL में डेब्यू पक्का!

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
6,6,6,6,6,6... इस घातक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोका शतक, अब IPL में डेब्यू पक्का!

LR Chethan: भारतीय क्रिकेट इस समय अपने बेहतरीन दौर से गुज़र रहा है. टी20 लीग में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बात करें चाहे आईपीएल की या डोमेस्टिक टी20 लीग की दोनों ही प्लेटफॉर्म पर युवा खिलाड़ियों के लिए के प्रदर्शन के लिए यह बेहतरीन मंच साबित हो रहा है.

आईपीएल टीम के मालिक भी घरेलू लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहचान कर रहे हैं और उन्हें टीम में चयन करने के लिए मेगा ऑक्शन में होड़ लगा रही है. इसी क्रम में कभी बॉल बॉय रहे कर्नाटक क्रिकेट संघ के खिलाड़ी एलआर चेतन एक नए हुनरमंद खिलाड़ी के तौर पर सामने आये हैं.

55 गेंदों में जड़े 105 रन

publive-image

महाराजा ट्राफी टी20 में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से खेलते हुए एलआर चेतन (LR Chethan) ने शानदार बल्लेबाज़ी की है. मयंक अग्रवाल के साथ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर क्रीज़ पर आये एलआर चेतन टीम को बेहतरीन शुरुआत देने के साथ-साथ एक छोर पर विकेट भी संभाले रखा. उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रन बनाये और अंत तक नाबाद रहे. बेंगलुरु के कप्तान मयंक अग्रवाल भी उनकी इस पारी को देखते ही रह गए.

3 साल तक रहे LR Chethan बॉल बॉय

LR Chethan

दरअसल 22 साल के एलआर चेतन (LR Chethan) के लिए कर्नाटक के लिए खेलना सबसे पहला लक्ष्य था. उन्होंने बयान के अनुसार जब वो 11 कक्षा में थे तभी से क्रिकेट खेलने लगे थे. साल 2017 से साल 2019 के बीच वो कर्नाटक प्रीमियर लीग में बॉल बॉय के तौर पर मैदान से जुड़े हुए थे. बाउंड्री के पार बैठकर मयंक, नायर को खेलते हुए देखने के बाद अब उन्ही के साथ खेलना एक सपना पूरा होने जैसा है.

एलआर चेतन(LR Chethan) के अनुसार उनका एक ही नियम है की जाओ और गेंदबाजों की जमकर पिटाई करो. इस मुकाबले में भी वो इसी सोच के साथ क्रीज़ पर उतरे थे और उन्होंने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.

तूफानी पारी के दिया कुछ ऐसा बयान

रोहन पाटिल और अपने कप्तान मयंक के बाद चेतन महाराजा ट्रॉफ़ी में शतक जड़ने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज़ बने. अपने इस शानदार प्रदर्शन पर एलआर चेतन काफी खुश नज़र आये. अपनी शतकीय पारी के बाद उन्होंने कहा,

"मैं (LR Chethan) पहले कुछ मैचों में नर्वस था क्योंकि यह (टूर्नामेंट) टीवी पर आने वाला था और कई सारे लोग मैच देखने के लिए आ रहे थे. रोहन के शतक को देखकर मुझे एहसास हुआ कि मैं भी शतक लगा सकता हूं."

"मैं इस खेल में थोड़ी देर से आया. दूसरे डिविज़न में खेलते समय में 16-17 साल का हो चुका था. अब मैं कर्नाट का के लिए खेलना चाहता हूं, यह मेरा पहला लक्ष्य है. मुझ जैसे खिलाड़ी के लिए महाराजा ट्रॉफ़ी एक बहुत बड़ा मंच है और मैं इसका पूरा लाभ उठाना चाहता हूं."

ऐसा रहा मैच का हाल

LR Chethan

बेंगलुरु ब्लास्टर को मैच में पहले बल्लेबाज़ी का न्योता मिला. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट हो गये. इसके साथ अनीश और शिवकुमार रक्षित भी सिर्फ 8 और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अनुरुद्ध जोशी के साथ एलआर चेतन ने टीम को संभाला और अंत तक नॉटआउट रहते हुए स्कोर 191 रन तक पहुंचाया.

टारगेट का पीछा करने उतरी शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित कदम के अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहा. रोहन के अर्धशतक की बदौलत टीम 166 पर पहुंची लेकिन 25 रन से मैच हार गयी.