जब शादी से पहले डेटिंग के दौरान नुपुर ने पूछ लिया था भुवनेश्वर से यह बेहद ही अटपटा सा सवाल, सवाल ऐसा जिसे सुन एकदम हैरान रह गये थे भुवि

Published - 08 Jun 2018, 09:49 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नूपुर डागर की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बचपन से आस-पास रहे ये दोनों जोड़ें एक दूसरे से प्यार का इजहार करने में बहुत डरते थे. डरते थे कि अगर यह रासलीला घर में पता चल गया तो क्या होगा. नूपुर भुवी की पड़ोसन थी, दोनों का प्यार छत पर हुए ताक- झाँक से परवान चढ़ा. बड़ी मशक्तों के बाद दोनों ने 23 नवंबर 2017 को एक दूसरे से शादी रचाई. भुवी ने इन सभी बातों का खुलासा हाल ही में एक चैट शो में किया.

भुवी क्रिकेट मैदान में जितने शातिर हैं उससे कहीं ज्यादा शातिर ये इश्क के मैदान में हैं. ऐसा आप भी उनकी यह सब बातें सुन कहेंगे. भुवी बताते हैं कि हम दोनों का घर आस-पास था. नजदीकियां इतनी थी कि हम एक दूसरे के छत पर चिठ्ठियां फेंक दिया करते थे. हमारे प्यार की शुरुआत भी टिपिकल इंडियन लव स्टोरी की तरह ही हुई. उन्होंने बताया कि पहले हम दोनों में आँखों ही आँखों में प्यार हुआ.

फिर लेटर्स की लेन- देन होने लगी. हालांकि हम दोनों अपने परिवारवालों से डरते थे कि कहीं कोई देख न ले.भुवनेश्वर कुमार ने शो के दौरान बताया कि नूपुर का घर उनके घर से लेफ्ट में था और सामने में एक घर था तो स्विंग करके ही चिट्ठी फेंकनी पड़ती थी.भुवनेश्वर कुमार को असली स्विंग बॉलर बनाया प्यार ने. इस बात को भुवी ने खुद स्वीकार किया। भुवी ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में अपने प्यार के दिनों का जिक्र किया.

डेटिंग टाइम का नूपुर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए भुवी ने बताया कि एक बार हम ऐसे एक दूसरे के साथ बैठ टाइम स्पेंट कर रहे थे तभी नूपुर ने मुझसे पूछा कि क्रिकेट-व्रिकेट तो ठीक है लेकिन जॉब क्या करोगे. ये उन दिनों की बात है जब मैं रणजी खेला करता था. मैंने उसे बताया कि मैं क्रिकेट में ही करियर बनाऊंगा. फिर भी वो पूछे क्रिकेट के बाद जॉब में क्या करोगे. फिर मैंने उसे क्रिकेट में करियर के बारे में प्यार से समझाया. तब जाकर उसे पूरी बात समझ आई.

Tagged:

टीम इंडिया भुवनेश्वर कुमार