इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के बैटर लुई किम्बर (Louis Kimber) अजीबोगरीब तरीके से आउट हो सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ दिन पहले ग्लोस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के बीच ग्लोस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया। जहां गेंदबाज ने बल्लेबाजी को बिना क्लीन बोल्ड पवेलियन भेज दिया। लुईस किम्बर (Louis Kimber) को फील्डिंग टीम ने ना तो एलबीडब्ल्यू की अपील की और ना तो कैच आउट किया। ऐसे में उनके इस विकेट का वीडियो काफी लाइमलाइट हासिल कर रहा है।
Louis Kimber हुए अपनी ही गलती की वजह से आउट
दरअसल, ग्लोसेस्टरशायर और लेस्टरशायर के बीच हुए मैच में कुई किम्बर 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 78वें ओवर में ओलीवर प्राइस की गेंद पर उन्होंने डिफ़ेंड करने का प्रयास किया। हालांकि, गेंद टप्पा खाकर उछली, जिसके बाद बल्लेबाज ने बॉल को पकड़कर के फील्डिंग में बाधा डालने का प्रयास किया। नितजन, एमसीसी के 'Obstructing The Field' नियम के तहत आउट करार दे दिया गया। अंपायर का कहना है कि अगर लुई गेंद नहीं पकड़ते तो वह स्टम्प पर जा लगती।
Have you ever seen anything like this?
Leicestershire five down after Louis Kimber is given out obstructing the field!
Leics 258/5, trailing by 110 runs.#GoGlos 💛🖤 pic.twitter.com/sF49uTHDP7
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) June 13, 2023
यह खिलाड़ी भी हो चुके हैं Louis Kimber की तरह आउट
गौरतलब यह है कि लुई किम्बर इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो Obstructing The Field के तहत आउट हुए हैं। क्रिकेट जगह की अन्य और भी कई खिलाड़ी हैं जो इस अंदाज में आउट हो चुके हैं। रमीज राजा, मोहिंदर अमरनाथ, इंजमाम उल हक और बेन स्टोक्स का नाम इस सूची में शामिल है।
अगर मैच की बात करें तो ग्लोस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलिवर प्राइस (85), डैनी लैंब (70) और अजीत डेल (52) की शतकीय पारी के बूते 368 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में लेस्टरशायर 350 रन बनाने में कामयाब हुई। लिहाजा, टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी। लुईस हिल का शतक और ऋषि पटेल का अर्धशतक भी लेस्टरशायर को जीत नहीं दिला सका।