Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट से उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था. खबरों के मुताबिक विराट इस सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं. फैंस के लिए विराट का फिल्ड में न होना हमेशा एक झटके की तरह होता है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जो विराट और उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है.
Virat Kohli के लिए निराशाजनक खबर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से बाहर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आईसीसी द्वारा हाल में जारी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में विराट को नुकसान उठाना पड़ा है. 2 टेस्ट न खेलने की वजह से उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे ताजा रैंकिंग में एक पायदान फिसल कर 7 वें स्थान पर आ गए हैं. पूर्व में वे छठे स्थान पर थे.
टॉप पर विलियमसन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का टेस्ट रैंकिग में दबदबा बरकरार है. विलियमसन 864 अंकों के साथ नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैं. बता दें कि इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे.
टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
आईसीसी द्वारा जारी टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 864 अंक के साथ विलियमसन पहले, 818 अंक के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे, 797 अंक के साथ जो रुट तीसरे, 786 अंक के साथ डेरिल मिचेल चौथे, 768 अंक के साथ बाबर आजम 5 वें, 765 अंक के साथ उस्मान ख्वाजा छठे, 760 अंक के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) सातवें, 758 अंक के साथ हैरी ब्रुक आठवें, 750 अंक के साथ दिमुथ कुरुणारत्ने नौंवे और 746 अंक के साथ मार्नस लाबुशेन 10 वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को रणजी खेलने में आती है शर्म, खराब फॉर्म के बाद भी दूसरे प्लेयर्स की खा रहे हैं जगह
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?