MLC 2023: क्रिकेट में टी 20 लीग की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के रुप में एक और बड़ी लीग शुरु हो रही है. 6 टीमों के बीच ये लीग 14 से 31 जुलाई तक खेली जाएगी. एमएलसी में भी दुनिया के बड़े बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शुरु की जा रही मेजर लीग क्रिकेट में IPL टीमों का भी बड़ा योगदान है.
लीग की 6 टीमों में से 3 के मालिक IPL टीमों के मालिक ही हैं. इसी में से एक टीम है लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स जो IPL की कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी है. मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले एडिशन के शुरु होने के ठीक 20 दिन पहले लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. आईए देखते हैं लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं और कप्तान कौन हैं?
ये भारतीय खिलाड़ी बना हिस्सा
मेजर क्रिकेट लीग में लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने भारतीय खिलाड़ी उनमुक्त चंद को अपनी टीम में जगह दी है. बता दें कि उनमुक्त चंद भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. इसी वजह से उन्हें मेजर क्रिकेट लीग में जगह मिली है. भारत को अंडर 19 का विश्व कप जीता चुके उनमुक्त चंद मेजर क्रिकेट लीग से पहले बीबीएल, बीपीएल तथा IPL भी खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है, गौरतलब है कि उन्मुक्त चंद के अलावा इस दल में कोई भी भारतीय बड़ा नाम नहीं है.
ये खिलाड़ी बन सकता हैं कप्तान
लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने अपनी पूरी टीम की घोषणा तो कर दी है लेकिन इस टीम का कप्तान कौन होगा इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. टीम में आंद्रे रसेल, सुनिल नरेन और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ी हैं, जो IPL में KKR की तरफ से खेलते हैं. इसके अलावा टीम में मार्टिन गप्टिल, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 500 छक्के जड़े हैं और जेसन रॉय के रूप में टी20 के दिग्गज भी शामिल है।
लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स की पूरी टीम
आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मार्टिन गप्टिल, रिली रुसो, उनमुक्त चंद, एडम जांपा, जसकरन मल्होत्रा, कॉर्ने ड्राई, शेड्ले वान स्केलवेक, जेसन रॉय, नीतिश कुमार, सैफ बदर, अली शेख, भास्कर याद्रम, अली खान, लॉकी फर्ग्युसन
Introducing @lakriders - the Knights of Los Angeles, USA 🇺🇸
This stellar new squad is ready to dominate the pitch and win all your hearts 💜#WeAreLAKR #KnightRiders #GalaxyofKnights pic.twitter.com/KMSL7XSG3z
— Los Angeles Knight Riders (@LA_KnightRiders) June 14, 2023