ICC ने लॉर्ड्स से छीना WTC फाइनल आयोजन करने का अधिकार, अब इस मैदान पर मिलेगा नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

author-image
Mohit Kumar
New Update
WTC Trophy - Lords Wont host WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final) सत्र के फाइनल मुकाबले के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज़ीलैंड के रूप में टेस्ट फॉर्मेट की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम मिलने के बाद दूसरे सत्र को लेकर रोमांच चरम पर है, सभी टीमों के बीच जंग इतनी टक्कर की है कि अबतक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मैच किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस बीच एक बात साफ हो गई है कि इस बार फाइनल मुकाबले का आयोजन ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में नहीं होगा।

लॉर्ड्स की जगह इस स्टेडियम में होगा WTC Final

List of international cricket centuries at Lord's - Wikipedia

पिछले साल लॉर्ड्स के मैदान में भारत पर न्यूजीलैंड की जीत को टेस्ट क्रिकेट में एक क्रांति के रूप में देखा जाता है। आईसीसी ने लंबे समय से लॉर्ड्स को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक संभावित मेजबान स्थल के रूप में प्रतिष्ठित किया था क्योंकि यह इतिहास और प्रतिष्ठा के कारण इस मैदान को हमेशा से ही बड़े और यादगार मैचों के लिए चुना जाता रहा है। इसीलिए आईसीसी की ओर से पिछले साल जारी किए गए कलेंडर में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले के लिए भी लॉर्ड्स का चयन किया गया था।

लेकिन अब कान्ट्रैक्ट में विवाद के चलते आईसीसी ने ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला लिया है। दरअसल, लॉर्ड्स में पहले से मौजूद विज्ञापन के समझौते समस्या साबित हो रहे हैं जिसके चलते आईसीसी को अपने स्वयं के प्रायोजकों और भागीदारों के लिए एक "स्वच्छ" स्थान की आवश्यकता थी। जिसके लिए उन्होंने ओवल को निर्णायक मैच की मेजबानों सौंपी है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो सकते है WTC Final

Australia's three-Test tour to South Africa to be reportedly played in  Perth due to coronavirus

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल (WTC Final) मुकाबला किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा, इसको लेकर भी क्रिकेट जगत में गहमा-गहमी जारी है। मौजूदा सत्र में सभी 9 टीमें फाइनल खेलने के लिए अपना सबकुछ झोंकती हुई नजर आ रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में शामिल है, लिहाजा इन टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) होने के आसार ज्यादा है।

मौजूदा सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 10 मैचों में 6 जीत के साथ 70 परसेंटेज पॉइंट्स अपने नाम कर टॉप स्थान हासिल किया हुआ है। वहीं प्रोटियाज ने 60 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान कब्जे में किया है। नंबर-3 और 4 पर क्रमश: श्रीलंका(53.33) और भारत (52.08) टिके हुए हैं। बाकी टीमों का हाल आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

WTC 2021-23 पॉइंट्स टेबल

Pos. Team Matches Won Lost Drawn Points Penalty PCT
1 Australia 10 6 1 3 84 0 70
2 South Africa 10 6 4 0 72 0 60
3 Sri Lanka 10 5 4 1 64 0 53.33
4 India 12 6 4 2 75 -5 52.08
5 West Indies 9 4 3 2 54 -2 50
7 England 19 7 8 4 88 -12 38.59
8 New Zealand 9 2 6 1 28 0 25.93
9 Bangladesh 10 1 8 1 16 0 13.33
Lords WTC world test championship World Test Championship 2021-23 WTC 2021-23