क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी, जिनका रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन, लिस्ट में भारतीयों का जिक्र तक नहीं
Published - 10 Jun 2022, 09:55 AM

Table of Contents
Cricket के शुरुआती दौर में बल्लेबाज रक्षात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, वैसे-वैसे बल्लेबाजों की शैली में भी बदलाव आया। वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) और टी20 (T20 Cricket) जैसे प्रारूपों ने क्रिकेट (Cricket) इसमें बदलाव लाने का काम किया। अब बल्लेबाज रक्षात्मक पारी खेलने से ज्यादा बड़े-बड़े शॉट लगाने में विश्वास रखते हैं, जिससे उन्हें तेजी से रन बनाने में मदद मिलती है।
क्रिकेट (Cricket) के तीनों फॉर्मेट में अगर आपको एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाना है तो उसके लिए छक्का लगाना तो लाजमी होता है। मौजूदा दौर में हर टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके लिए छक्के लगाना उनके बाएं हाथ का काम है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास (Longest Six in Cricket History) में सबसे लम्बा छक्का किस बल्लेबाज ने लगाया है? तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन पांच खिलाड़ियों से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाए हैं और उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
Cricket इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
1. ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेजतर्रार गेंदबाज ब्रेट ली का नाम इसी लिस्ट में टॉप पर है। ब्रेट ली जितने प्रतिभाशाली गेंदबाज थे उतने ही विस्फोटक बल्लेबाज भी थे। वो डेथ ओवर्स में अपनी धमाकेदार पारी के लिए जाने जाते थे। साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डैरेन पॉवेल की गेंद पर 136 मीटर लंबा छक्का जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
ये टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में खेला गया था। ली ने गगनचुंबी छक्का लगाकर गेंद को पार्किंग एरिया का रास्ता दिखाया। रिकॉर्ड कायम करने के लगभग तीन साल बाद यानी 2008 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा साल 2012 में ओडीआई और टी20 (T20 Cricket) से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 2013 में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया। ब्रेट ने अपने टेस्ट करियर में 1451 रन बनाए हैं।
2. एडिन ब्लिजार्ड
लिस्ट में दूसरा नाम भी कंगारू टीम के खिलाड़ी का ही शामिल है। टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में अपनी हीटिंग पावर के लिए मशहूर रहे एडेन ब्लिजार्ड का नाम दूसरे नंबर पर है। साल 2008 जनवरी में विक्टोरियन बुशरेंजर्स के लिए वाका में एक टी20 फाइनल मैच खेलते हुर तेज गेंदबाज को स्केवयर लेग बाउन्ड्री की तरफ 130 मीटर का लंबा छक्का लगाया था।
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने नए साल पर 2007 में विक्टोरियन बुशरेंजर्स के लिए अपने टी 20 की शुरुआत में 38 गेंदों में 89 रन बनाए। उनकी पारी में 8 छक्के शामिल थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडेन ने सिर्फ आईपीएल ही खेला है। वह कभी भी टी20 इंटरनेशनल, ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहे। आईपीएल के 7 मैच खेलते हुए एडेन ने 120 रन बनाए हैं। इसके बाद उन्होंने 2012 में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया।
3. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्टिन गप्टिल का एक अलग ही रुतबा रहा है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले मार्टिन गप्टिल ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबले में लॉनवाबो सोत्सोबी के खिलाफ मिडविकेट बाउन्ड्री की तरफ 127 मीटर लंबा छक्का जड़ इस कारनामे को अंजाम दिया था।
न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट और 2019 में आईपीएल को अलविदा कह दिया। लेकिन वह अब भी टी-20 इंटरनेशनल और ओडीआई क्रिकेट का हिस्सा हैं। गप्टिल ने अपने वनडे करियर में 183 छक्के और 17 शतक जड़े हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 3299 रन बनाते हुए 165 छक्के और दो शतक लगाए हैं।
4. एल्बी मोर्केल
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका टीम के ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल का नाम शामिल है। वैसे तो एल्बी का क्रिकेट ज्यादा लंबा नहीं रहा है लेकिन उन्होंने थोड़े ही मुकाबलों में ये कारनामा कर डाला है। आईपीएल के डेब्यू में एल्बी आईपीएल की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। आईपीएल 2008 में चेपॉक में खेले गए मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एल्बी मोर्केल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
एल्बी ने स्पिनर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर मिडविकेट एरिया की तरफ से 125 मीटर लंबा छक्का जड़ा। एल्बी आठ साल तक आईपीएल का हिस्सा बने रहे और 2016 में आईपीएल से संन्यास ले लिया। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक ही मैच खेला। साल 2012 में ओडीआई और 2015 में टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले ली।
5. साइमन ओ'डोनेल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज साइमन ओ'डोनेल ने 1993 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए ये कमाल किया। साइमन ने न्यू साउथ वेल्स के ग्रेग मैथ्यूज की गेंद पर 122 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का जड़ा था।
गेंद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड के ग्रेट साउदर्न स्टैन्ड के तीसरी फ्लोर पर जाकर गिरी। साइमन ने टेस्ट क्रिकेट के महज 6 मुकाबले ही खेले हैं, इसके अलावा ओडीआई के 87 मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट में साइमन ने 471 और ओडीआई में 1242 रन बनाए हैं।