सबसे लंबा क्रिकेट करियर रखने वाले 5 दिग्गज क्रिकेटर, 5वें स्थान पर हैं सचिन तेंदुलकर

author-image
पाकस
New Update
सचिन तेंदुलकर को चुना गया 21st सेंचुरी का महान खिलाड़ी, सालों बाद भी बरकरार है दबदबा

खेल कोई भी हो खेलने और देखने में सभी को आनंद आता है। वैसे खेल कोई भी हो सम्मान खिलाड़ियों का बहुत ज्यादा होता है। किसी भी खेल में अगर किसी को मन लग जाता है तो वो किसी भी हाल में उसे छोड़ना नहीं चाहता, उससे एक लगाव सा हो जाता है। वैसे खेल हो या कोई और काम सभी का मन अगर लग जाता है तो फिर उससे दूर होना आसान नहीं होता है।

इन्हीं सब खेलों में से एक है क्रिकेट (Cricket) का खेल, जिसे भारत में धर्म की तरह पूजा जाता है और क्रिकेटर्स को भगवान के रूप में माना जाता है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी सालों तक इस खेल के साथ दुनिया का मनोरंजन करता है तो वाह क्या बात है। चलिए ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं जिनका करियर सबसे लंबा रहा है।

इन पांच Cricketers का करियर रहा है सबसे लंबा

1. विल्फ्रेड रोड्स (Wilfred Rhodes)

wilfred rhodes

सन 1900 की शुरुआत में इंग्लैंड में एक क्रिकेटर थे, जिन्होंने Cricket में कई बड़ी पारियां खेली थीं, सिर्फ इतना ही नहीं वो एक आलराउंडर भी थे। जिनका नाम था विल्फ्रेड रोड्स। इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए रोड्स ने 30 साल 315 दिनों के बाद संन्यास लिया था।

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोड्स का नाम सबसे पहले आता है। अपने इस शानदार करियर में रोड्स ने 30 की औसत से 30000 से भी ज्यादा रन बनाए। साथ ही रोड्स गेंदबाजी करते हुए 4 हजार से ज्यादा विकेट भी चटकाए थे।

2. डेनिश ब्रायन (Dennis Brian)

dennis brian

सबसे ज्यादा दिनों तक Cricket खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड के भूतपूर्व क्रिकेटर डेनिश ब्रायन का आता है। आपको बता दें कि इस पूर्व क्रिकेटर डेनिश ब्रायन का क्रिकेट करियर कुल 26 साल और 356 दिनों का रहा था। आंकड़ों के मुताबिक ब्रायन ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ब्रायन क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे नौजवान कप्तान के रूप में टीम की अगुआई की थी।

3. फ्रैंक वूली (Frank Woolley)

frank woolley

इंग्लैंड के ही एक पूर्व Cricketer फ्रैंक वूली का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। बता दें क फ्रैंक वूली का क्रिकेट करियर कुल 25 साल 13 दिनों का रहा था। फ्रैंक वूली ने इंग्लैंड के लिए 64 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और 978 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

इन मैचों में उनके नाम 58959 फर्स्ट क्लास और 3283 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी फ्रैंक वूली ने क्रिकेट करियर में 36 की औसत से 145 शतक लगाए थे। सिर्फ इतना ही नहीं उनके नाम 83 अंतरराष्ट्रीय और 2066 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं।

4. जॉर्ज हेडली (George Headley)

george hadley cricket

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल पूर्व Cricketer जॉर्ज हेडली का करियर कुल 24 साल 10 दिनों का रहा था। सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी की सूची में जॉर्ज हेडली का नाम चौथे नंबर पर आता है।

जॉर्ज हेडली ने अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 22 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच और 103 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। जिनमें 69 की औसत से उनके नाम 9921 रन दर्ज हैं, इन रनों के लिए उनके बल्ले से 33 घरेलू शतक व 44 घरेलू अर्धशतक निकले थे।

5. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

sachin

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर कुल 24 साल और 1 दिन का रहा। सबसे ज्यादा दिनों तक Cricket खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पांचवें नंबर पर आता है।

वैसे याद दिला दें कि सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 664 मुकाबले खेलते हुए 34,000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर अब कभी-कभी सिर्फ क्रिकेट खेलने के कुछ गुर सिखाते हुए दिख जाते हैं।

सचिन तेंदुलकर