Logan Van Beek: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. इस मेगा आईसीसी इवेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 16 अक्टूबर यानि आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच में विश्वकप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से मात दी.
वहीं यूएई और नीदरलैंड के बीच भी वर्ल्डकप का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड में जन्में लोगन वैन बीक (Logan Van Beek) ने नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व किया, जोकि कुछ दिन पहले न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हुए नज़र आए थे.
कुछ समय पहले Logan Van Beek न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हुए आए थे नज़र
न्यूज़ीलैंड डच क्रिकेटर लोगन वैन बीक (Logan Van Beek) आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में नीदरलैंड्स के लिए यूएई के खिलाफ खेलते हुए नज़र आए. ग़ौरतलब है कि उन्होंने कुछ दिन पहले न्यूज़ीलैंड ए के लिए इंडिया ए के खिलाफ भी खेलते हुए नज़र आए थे.
इतना ही नहीं बल्कि 32 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने साल 2010 में न्यूज़ीलैंड के लिए अंडर 19 विश्वकप भी खेला था. आपको बता दें कि लोगन वैन बीक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सैमी गुलेन के पोते हैं. जो वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड दोनों देशों के लिए खेल चुके हैं. अब वैन बीक (Logan Van Beek) भी अपने दादा की तरह दोनों देशों (नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
नीदरलैंड्स ने यूएई को 3 विकेट से दी मात
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. यूएई निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज़ 111 रन ही बना पाई. मोहम्मद वसीम ने यूएई के लिए सबसे ज़्यादा 41 रन बनाए. जबकि बस डे लीडे नीदरलैंड्स के लिए 19 रन खर्च कर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.
हालांकि यूएई के गेंदबाज़ों ने नीदरलैंड्स के लिए 112 रनों का साधारण सा लक्ष्य भी मुश्किल कर दिया. उन्होंने बहुत ही ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की. हालांकि आखिरी ओवर के पांचवी गेंद पर नीदरलैंड्स ने 112 रनों का लक्ष्य 3 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. वहीं बस डे लीडे को 3 विकेट और 14 रन बनाने के चलते "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से नवाज़ा गया.