'कभी न भूलो पाकिस्तान है तुम्हारा', पाकिस्तानी गाने पर नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने लगाए ठुमके, शोएब अख्तर ने दिया मजेदार रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Logan van Beek

नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका को मिली हार से टीम इंडिया और पाकिस्तान को तगड़ा फायदा हुआ। जहां टीम इंडिया ने इस हार के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की, वहीं पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना आसान हो गया। दूसरी ओर नीदरलैंड टीम के गेंदबाज लोगन वैन बीक (Logan van Beek) भी दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को मात देकर डांस करते हुए दिखाई दिए। उनके डांस का वीडियो पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल शेयर किया।

Logan van Beek ने डांस कर मनाया जीत का जश्न

Logan van Beek

नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को अहम मुकाबले में 13 रनों से कड़ी शिकस्त दी है। इस जीत के बाद नीदरलैंड टीम काफी खुश नजर आई। वहीं टीम के गेंदबाज लोगन वैन बीक (Logan van Beek) डांस कर जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। उनके इस वीडियो को पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया। दरअसल, लोगन जिस गाने पर डांस कर रहे हैं वो एक पाकिस्तान गाना है।

जिसके बोल हैं, 'कभी न भूलो, पाकिस्तान है तुम्हारा।' फैंस को लोगन का यह डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हालांकि उन्होंने इस गाने पर डांस नहीं किया है। यह गाना एडिट करके वीडियो में लगाया गया है। लेकिन फिर भी फैंस को यह वीडियो बहुत भा रहा है। वहीं शोएब ने भी सी वीडियो पर हंसने वाला रिएक्शन दिया।

Logan van Beek का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन

Logan van Beek

लोगन के अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस टूर्नामेंट कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने टीम के लिए ज्यादा विकेट हासिल नहीं की है। कप्तान ने उन्हें छह मुकाबलों में ही खेलने का मौका दिया है। इन मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.65 के इकानॉमी रेट से महज तीन ही विकेट हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह सफलता हासिल करने में नाकामयाब रहे।

इसी के साथ बता दें कि नीदरलैंड की इस जीत से पाकिस्तान और भारत को काफी फायदा हुआ। अफ्रीका की हार के बाद इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। दूसरी ओर पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका था और बांग्लादेश को मात देने के बाद टीम ने टिकट हासिल कर लिया।

SHOAIB AKHTAR PAKISTAN TEAM Logan van Beek