Lockie Ferguson की रफ्तारभरी गेंद ने रायुडू के बल्ले की उड़ाई धज्जियां, आप भी देखें VIDEO

Published - 17 Apr 2022, 04:25 PM

Lockie Ferguson

Lockie Ferguson: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने जीटी को 170 रनों का तरगेट दिया। इस मैच में गुजरात टाइटन्स टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की रफ्तार भरी गेंदबाजी ने सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के बल्ले की धज्जियां उड़ा डी। जिसके बाद अंबाती रायुडू को अपना बल्ला बदलना पड़ा।

Lockie Ferguson की तेजतर्रार गेंदबाजी ने रायुडू के बल्ले की उड़ाई धज्जियां

Lockie Ferguson

पुणे के महाराष्ट्र एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 170 रनों का टारगेट दिया।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1515726105784696834

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान जब लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद अंबाती रायुडू को यॉर्कर करवाई, जिसपर अंबाती रायुडू ने एक शॉट जड़ने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के निचले सिरे पर लगी जिसके बाद रायुडू के बल्ले की धज्जियां उड़ गई। फर्ग्यूसन ने खुद बल्ले के टूटे हुए हिस्से को उठाकर अंबाती रायुडू को दिया और उन्होंने एक नया बल्ला मंगवाया।लेकिन रायुडू का नया बैट भी असरदार साबित नहीं हुआ।

ऐसा रहा रायुडू का प्रदर्शन

Ambati Rayudu 94m Six IPL 2022

दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और 4 रनों से आईपीएल में अपना 22वां अर्धशतक लगाने से चूक गए। इस पारी में उनका स्ट्राइकरेट 148.39 था। पिछले कुछ गेंदों में वह ज्यादा रन नहीं बटोर सके। लेकिन उनके इस स्कोर ने चेन्नई को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

Tagged:

IPL 2022 GT vs CSK Lockie ferguson Ambati Rayudu
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर