Lockie Feguson भी हुए 10 करोड़ी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल, इस टीम ने किवी गेंदबाज के लिए लुटाये पैसे

author-image
Amit Choudhary
New Update
KKR ने निकाला तो इस टीम ने दिया सहारा, IPL 2024 में गिरते-पड़ते बिके लॉकी फर्ग्यूसन, इस फ्लॉप टीम ने खेला दांव

IPL 2022 Mega Auction जारी है. बड़ी नीलामी में कई खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बनते दिख रहे हैं. तो वहीं कुछ का नाम आते ही ऑक्शन हॉल में सन्नाटा छा रहा है. इस बीच जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का नाम आया, तो टीमों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लग गई, क्योंकि उनमें मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकालने की प्रतिभा है. हालांकि गुजरात, आरसीबी, और लखनऊ के बीच चली बिडिंग वॉर को गुजरात (Gujrat Titans) ने जीत लिया. फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को गुजरात ने 10 करोड़ रूपये की भारी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है.

गुजरात में शामिल हुए फ़र्गुसन

Lockie Ferguson

आईपीएल 2022 ऑक्शन में गेंदबाजों के लिए बड़ी बोली लगने का दौर लगातार जारी रहा. दीपक चाहर, हर्शल पटेल के बाद किवी स्टार तेज गेंदबाज लोकी फ़र्गुसन के ऊपर भी 10 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगी. उन्हें गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया. पिछले सीजन में    केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज लॉकी फग्युर्सन (Lockie Ferguson) भले ही आईपीएल फाइनल में महंगे साबित हुए, लेकिन पुरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट झटके. उन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. उनकी इकोनॉमी 7.46 की जबकि स्ट्राइक रेट 13.8 का रहा. 18 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

साल 2017 में पुणे के लिए किया था डेब्यू

Lockie Ferguson

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लोकी फ़र्गुसन (Lockie Ferguson) ने साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स  के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. पुणे ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था. उस साल उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था.

जिसके बाद साल 2019 में कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR) ने उन्हें 1.6 करोड़ रूपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. जहाँ उन्होंने आईपीएल 2021 में अपनी टीम को फाइनल में ले जाने में एक अहम् भूमिका निभायी थी. फ़र्गुसन ने अभी तक के अपने करियर में कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 24 विकेट हासिल किये हैं.

kkr IPL 2022 Lockie ferguson ipl 2022 mega auction Gujrat Titans