गुजरात टाइटंस की टीम में होने जा रहा है बड़ा फेरबदल, इस तूफ़ानी गेंदबाज की होगी छुट्टी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IPL 2023 के नियमों में BCCI ने किया बड़ा फेरबदेल, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फुटबॉल से लिया ये नया रूल्स

Lockie Ferguson: आईपीएल 2023 का आयोजन अगले साल भारत में किया जाने वाला है लेकिन टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन टीम बनाने के लिए टीमों ने अभी से कमर कस ली है. हाल ही में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान में बदलाव करते हुए धवन को कप्तानी सौंपी थी और अब गुजरात टाइटन्स भी अपने स्पीड स्टार लॉकी फर्ग्यूसन को ट्रेड करने का मन बना रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार टीम केकेआर के साथ बातचीत के दौर में पहुँच चुकी है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

Lockie Ferguson खेलेंगे केकेआर के लिए?

Lockie Ferguson Lockie Ferguson

आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीजन में शानदार जीत हासिल करने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम से जुडी एक रिपोर्ट के अनुसार गत विजेता केकेआर के साथ लॉकी फर्ग्यूसन को ट्रेड करते हुए शिवम् मावी को अपने टीम में शामिल कर सकती है. बता दें अभी टीमों के लिए ट्रेड विंडो खुली हुई है और 15 नवम्बर तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज़ किये खिलाड़ियों की सूची सबमिट करने होगी.

गुजरात ने फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को दिल्ली और बैंगलोर के साथ तीखी बिड-वॉर के बाद 10 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने खेमे के साथ जोड़ा था. लॉकी को कोलकाता की टीम ने मेदा ऑक्शन से पहले पिछले साल ही रिलीज़ किया था जिसकी कमी बाद में टीम को काफी खली.

इंडियन गेंदबाज़ी कर दिखा रहे भरोसा

mohammed shami

गुजरात टाइटन्स के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को चोट के चलते बीच सीज़न में टीम से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह अल्ज़ारी जोसफ को शामिल किया गया था. गुजरात की तेज़ गेंदबाज़ी देखें को टीम में मोहम्मद शमी, यश दयाल, वरुण अरोन, प्रदीप सांगवान मौजूद है ऐसे में उम्मीद की जा रही है की टीम अपनी भारतीय गेंदबाज़ी को मजबूत करने के लिए यह फैसला ले रही है. लॉकी फर्ग्यूसन क जगह टीम में शामिल होने वाले शिवम् मावी को कोलकाता की टिया में मेगा ऑक्शन में अपने खेमे में जोड़ा था.

लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल करियर

publive-image

गुजरात के साथ पिछले सीज़न जुड़े लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने पिछले साल 13 मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 35.58 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किये. साथ ही वो टूर्नामेंट की सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ भी रहे थे. पूरे करियर की बात करे तो लॉकी फर्ग्यूसन ने अभी तक 35 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है जिसमे उनके नाम 36 विकेट दर्ज है. शिवम् मावी अभी तक आईपीएल में 32 मुकाबले खेल चुके है जिसमें उनके नाम 30 विकेट दर्ज है.

ipl Lockie ferguson Gujrat Titans IPL 2023