वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को मिला अचानक नया कप्तान, बोर्ड ने एशिया कप के बीच में किया ऐलान

Published - 17 Sep 2023, 07:18 AM

lockie ferguson has been made the captain of the new zealand team on bangladesh tour before world cu...

World Cup 2023: महज कुछ दिनों में विश्व कप 2023 का एक्शन शुरु हो जाएगा. कुल 10 टीमें इस बार मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि विश्व कप 2023 से पहले टीम का कप्तान बदल दिया गया है.

World Cup 2023 से पहले बड़ा बदलाव

BAN vs NZ

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूज़ीलैंड बांग्लादेश का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला मैच 21 सितंबर, दूसरा मैच 23 सितंबर, जबकि तीसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने दल का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें नियामित कप्तान टॉम लैथम को आराम दिया गया है और उनकी जगह किसी घातक खिलाड़ी को कीवी टीम की कमान सौंपी है. दरअसल विश्व कप 2023 (World Cup 2023)से पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है.

इस खिलाड़ी को मिली ज़िम्मेदारी

BAN vs NZ

विश्व कप 2023 को देखते हुए कीवी टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें डेवॉन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, और टिम साउथी शामिल है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन को कप्तान नियुक्त किया गया है. लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज़ रफतार गति के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 53 वनडे मैच में 21.04 की औसत के साथ 5.66 की इकॉनमी रेट के साथ 85 विकेट लिए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1 बार 5 विकेट, जबकि 2 बार 4 विकेट लिया है, जो उनका वनडे में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का स्क्वॉड

लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), विल यंग, फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 Lockie ferguson New Zealand cricket team ban vs nz