WTC FINAL में ये किवी तेज गेंदबाज बन सकता है भारत के लिए मुसीबत, यॉर्कर और बाउंसर का है महारथी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Lockie Ferguson

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ICC Test Championship फाइनल मुकाबला चंद दिनों में शुरु होने वाला है। पूरा क्रिकेट जगत इस मैच के लिए उत्साहित हैं। दोनों ही टीमों का पेस अटैक बेहतरीन है। अब कीवी टीम के पेस बैटरी की बात करें, तो इसमें एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में 13 जून 1991 में जन्मे पेसर लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के बारे में बताएंगे, जो आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Lockie Ferguson की रफ्तार है उनकी ताकत

Lockie Ferguson

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार के लिए मशहूर हैं। इनमें से एक का नाम है 13 जून 1991 में जन्मे Lockie Ferguson का। इस तेज गेंदबाज के पास इतनी रफ्तार है कि ये टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम के लिए बड़ी सिरदर्दी बन सकते हैं। कीवी टीम के इस गेंदबाज की बाउंसर गेंदों का बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं होता।

याद हो, तो आईसीसी विश्व कप 2019 में फर्ग्यूसन ने कीवी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। जी हां, उन्होंने टूर्नामेंट में 21 विकेट चटकाए थे, जिसमें फाइनल मैच में इंग्लैंड के 3 अहम विकेट शामिल थे। किवी टीम का ये गेंदबाज लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखता है।

कैसा रहा अब तक का करियर

Lockie Ferguson ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उस मैच में उन्होंने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट किया था और अपनी रफ्तार की झलक पेश की थी। वह वक्त के साथ और बेहतर होते गए और साल 2018 में तो उन्होंने गजब ही कर दिया और 9 मैचों में 5.13 के औसत से 19 विकेट अपनी झोली में डाले। वह अपनी बाउंसर और यॉर्कर गेंदों से विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।

अब तक Lockie Ferguson ने न्यूजीलैंड के लिए 37 वनडे, 14 टी20आई व 1 टेस्ट मैच खेला है। जिसमें उन्होंने क्रमश: 69 वनडे, 24 टी20आई विकेट लिए हैं। वहीं टेस्ट में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है। इसके अलावा फर्ग्यूसन ने आईपीएल के 14 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।

शायद ही मिले फाइनल में मौका

Lockie Ferguson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में शायद ही Lockie Ferguson को खेलने का मौका मिले। असल में तेज गेंदबाजी इकाई में विलियमसन के सामने कई विकल्प हैं, जो बेहतरीन लय में हैं और इंग्लैंड के साथ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खुद को साबित कर रहे हैं।

इसमें ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, टिम साउथी, मैट हेनरी, नील वैगनर का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि कीवी टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ भारत के सामने चैंपियनशिप फाइनल में उतर सकती है। ऐसे में मुश्किल ही दिख रहा है कि टीम मैनेजमेंट Lockie Ferguson को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर, मैदान पर उतारें।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड लॉकी फर्ग्यूसन