सहवाग, युवी और भज्जी एक बार फिर मैदान पर बिखेरेंगे जलवा, जल्द शोएब अख्तर की टीम से होगा मुकाबला

author-image
Rahil Sayed
New Update
virender sehwag, yuvraj singh and harbhajan singh

LLC: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे बिखेरते हुए नज़र आएंगे। सहवाग और युवी एक बार फिर मैदान पर लंबे-लंबे हिट्स लगाते हुए दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी तरफ भज्जी अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को चकमा देते हुए दिखेंगे।

एक बार फिर मैदान पर दिखेगा सहवाग, युवी और भज्जी का जादू

harbhajan singh image

वीरेंद्र सेहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह कई उन पुराने खिलाड़ियों में से हैं जो 20 जनवरी 2022 से ओमान (Oman) में शुरू होने वाले लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का हिस्सा होंगे। इस लीग में यह तीनों दिग्गज इंडिया महाराजा टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। ग़ौरतलब है कि यह दिग्गज किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर की टीम के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएंगे।

क्या है एलएलसी?

एलएलसी, रिटायरमेंट या संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशवर लीग है, जिसमें 3 टीमें हिस्सा लेंगी। लीग में 2 टीमें एशिया की हैं जबकि शेष विश्व की है। साथ ही आपको बता दें कि, पूर्व भारतीय कोच इस लीग (लेजेंड्स क्रिकेट लीग) के आयुक्त हैं।

वहीं इंडिया महाराजा टीम में सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, अमित भंडारी, नयन मोंगिया, संजय बांगड़, मुनाफ पटेल, वेणुगोपाल राव हेमांग बदानी, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह और बद्रीनाथ शामिल हैं।

इसके अलावा एशियाई टीम इस लीग में एशिया लायंस के नाम से उतरेगी जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर, उमर गुल, मोहम्मद युसूफ, शोएब मालिक, मोहम्मद हफीज़, मिस्बाह उल हक, अज़हर मेहमूद, तिलकरत्ने दिलशान, रोमेश कालूवितर्णा, चामिंडा वास, कामरान अकमल, मुथैया मुरलीधरन, सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी के साथ अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी शामिल होंगे। बहरहाल तीसरी टीम के प्लेयर्स की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है।

Virender Sehwag harbhajan singh yuvraj singh LLC legends league cricket