LLC: सहवाग-गंभीर की जोड़ी करने जा रही है क्रिकेट के मैदान में वापसी, जानिए कब, किस टीम खिलाफ बरपाएंगे कहर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Gautam Gambhir-Virender Sehwag

LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानि एलसीसी का पहला सीज़न बहुत धमाकेदार हुआ था. फैंस को एक बार फिर दिग्गज क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखने का मौका मिला था. वर्ल्ड जायंट्स ने एलएलसी का पहला सीज़न एशिया लायंस को फाइनल में 37 रनों से हराकर जीता था. वहीं अब एलएलसी का दूसरा सीज़न भी सितंबर 2022 में शुरू होने वाला है. जिससे पहले एलएलसी (LLC) ने भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को लेकर बड़ी घोषणा की है.

एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर

Virender Sehwag, Gautam Gambhir To Lead Gujarat Giants, India Capitals In Legends League Cricket

आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने गुरुवार 1 सितंबर को इस बात का एलान किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अदानी ग्रुप की गुजरात जायंट्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

इतना ही नहीं बल्कि सहवाग के सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर भी इस बार जीएमआर ग्रुप वाली इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीज़न का आगाज़ 17 सितंबर से होने वाला है. जिसका आयोजन भारत के 6 शहरों में किया जाएगा. जिसमें कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर और कटक शामिल हैं जबकि प्लेऑफ के लिए अभी वेन्यू का एलान होना बाकी है.

सहवाग-गंभीर ने LLC में कप्तानी करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Gambhir-Sehwag-LLC

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एलएलसी के दूसरे सीज़न में गुजरात जायंट्स का कप्तान बनने को लेकर और मैदान में वापसी करने को लेकर कहा,

"मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं. टीम फ्रेंचाइजी के रूप में अदानी ग्रुप और गुजरात जायंट्स जैसे पेशेवर संगठन एक बार फिर से इस क्रिकेट पारी को शुरू करने तैयार हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा निडर क्रिकेट खेलने में विश्वास किया है और हम यहां भी उसी प्रकार का क्रिकेट जारी रखेंगे. हम बेहद उत्साहित हैं और अपनी टीम को चुनने के लिए मसौदे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."

वहीं गौतम गंभीर ने कहा,

"मैंने हमेशा माना है कि क्रिकेट एक टीम गेम है और एक कप्तान भी अपनी टीम के जितना ही अच्छा होता है. जबकि मैं इंडिया कैपिटल्स टीम का नेतृत्व करूंगा, मैं एक उत्साही टीम के लिए जोर दूंगा जो जीतने के लिए उत्सुक है. मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं."

Virender Sehwag Gautam Gambhir indian cricket team legends league cricket-2022 Legends League Cricket Season 2